बलिया : चोरों के आतंक से बांसडीह दहशत में,कई घटनाओं के बाद भी पुलिस खाली हाथ - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : चोरों के आतंक से बांसडीह दहशत में,कई घटनाओं के बाद भी पुलिस खाली हाथ



    बांसडीह,बलिया। कोतवाली क्षेत्र के हालपुर गांव में बुधवार की रात घर में घुसे चोरों ने दो मंजिले मकान के ग्यारह  कमरों का ताला तोड़कर लाखों रुपया का गहना , कपड़ा, बर्तन और अन्य सामान चुरा लिया हैं ।  मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    बांसडीह कस्बे के अंकुर पब्लिक इंटर कालेज के प्रबंधक तरूण प्रकाश सिंह पप्पू का हालपुर गांव में बड़ा मकान हैं। उनके चचेरे भाई ज्ञान सिंह का परिवार गांव पर रहता हैं। ज्ञान सिंह की पत्नी, बेटा व बहू के साथ इलाज के लिए नई दिल्ली गई हुई थी। मकान में ज्ञान सिंह अकेले थे, देर रात पीछे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने ग्यारह  कमरों का ताला तथा आलमारी आदि तोड़ दिया। चोरों ने घर में रखा बक्सा, तीन अलमारी तोड़कर सभी सामान चुरा ले गए । 

    पीड़ित के अनुसार चोरों ने सोने की चार चेन, चार अंगुठी, चार झुमका व चांदी का चार पायल, कपड़ा ,बर्तन, इंडक्शन चुल्हा, गैस चुल्हा सहित उनकी बहु के नई कीमती साड़ी कपड़े भी चुरा ले गये हैं।चोरों ने घर में लगे मोटर पंप,गैस सिलेंडर,रेगुलेटर सहित घर में रखे लगभग चालीस हजार रूपया नगद भी चुरा ले गये हैं। 

    तड़के सुबह नींद खुलने पर आंगन में बिखरे सामान और पीछे के दरवाजे खुले देखकर ज्ञान सिंह को चोरी की जानकारी हुई। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पंहुचे कोतवाल राकेश उपाध्याय ने मामले की जांच किया। 

    आधे दर्जन से अधिक चोरी की घटनाओं में पुलिस के हाथ खाली

     कोतवाली क्षेत्र में विगत एक माह में चोरों ने आधा दर्जन मकानों के ताला तोड़कर चोरी किया है। चोरों ने लाखों रुपया के समान चुरा ले गये हैं। चोरी की बढ़ रही घटनाओं से लोग दहशत में हैं। पुलिस किसी भी मामले का खुलासा नहीं कर सकी है। 

    क्षेत्र में हुई चोरी की प्रमुख घटनाएं

     देवडीह गांव में सेवानिवृत्त सेवायोजन अधिकारी महेश दत्त तिवारी के घर सेभी चोरों ने एक सप्ताह पूर्व लाखों का सामान चुरा लिया था। 

    वार्ड नंबर 6 में स्थित सत्यनारायण यादव के मकान में सुनीता वर्मा किराए पर रहती है मंगलवार को वह अपने ससुराल बंसी बाजार चली गई और मकान मालिक सत्यनारायण भी नहीं थे चोरों ने ताला तोड़कर लाखों रुपए के समान पर हाथ साफ कर दिया ।

    वहीं 13 सितंबर को बांसडीह गुदरी बाजार में बिजली विभाग में कार्यरत सनी मिश्रा जो प्रतापगढ़ में नौकरी करते हैं बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए का सामान और नगदी गायब कर दिया 

     तीन सितंबर को मिरगिरी टोला निवासी एडवोकेट अशोक कुमार पांडे तीर्थ करने के लिए रामेश्वरम गए हुए थे कि चोरों ने उनके घर को पूरी तरह खंगाल कर गहने रुपया कपड़ा चुरा लिया।

    स्थानीय ब्लाक के समाने स्थित चारपहिया वाहन चोरों ने तहसील प्रशासन द्वारा सील किए हुए पैथोलॉजी सेंटर से अल्ट्रासाउंड मशीन सहित अन्य उपकरणों को चोरी की थी । चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे कैद भी हुई थी।