बलिया : क्षेत्र में चोरो का आतंक,अभी तक के कई मामलो में पुलिस के हाथ खाली
बांसडीह,बलिया। कस्बे में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है,चोरों का आतंक बंद मकानों पर वर्तमान में चरम पर है,वही करीब आधे दर्जन चोरी के मामले का अभी तक पुलिस खुलासा करने में असफल रहीं है। ताजा मामला नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 का है जहां एक सेना कर्मी के बंद मकान से लाखों रुपये के गहने और अन्य सामान चोरी हो गया। बताया जा रह। है कि यह घटना 6 अक्टूबर को हुई, जिसका खुलासा बीते बुधवार शाम को किरायेदार के घर लौटने पर हुआ। हालांकि घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कस्बे के वार्ड न 6 निवासी सेना में कार्यरत सत्यनारायण यादव का है। उन्होंने अपने मकान में सुनीता वर्मा को किरायेदार रखा है। चोरी के समय मकान मालिक का शेष हिस्सा बंद था और किरायेदार सुनीता वर्मा भी अपने ससुराल सिकंदरपुर के बंशी बाजार गई हुई थीं। घटना के दिन 6 अक्टूबर को जब सुनीता वर्मा घर पर नहीं थीं, तभी चोरों ने मौका पाकर दीवार फांदकर मकान में प्रवेश किया और ताला तोड़ दिया। चोरों ने घर में रखे बक्से और अलमारी खंगालकर वारदात को अंजाम दिया। बुधवार शाम करीब सात बजे जब सुनीता वर्मा घर लौटीं, तो उन्होंने चोरी का पता चलने पर तत्काल पुलिस को सूचना दी। घटना में चोरों ने दो सोने की चेन, दो पायल, तीन अंगूठी, एक जोड़ी बाली, एक नथिया और कुछ कपड़े चुरा लिए। चोरी हुए सामान की कुल कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच शुरू की।

