बलिया : बांसडीह में हादसों का दिन रहा सोमवार, चार घटनाओं में तीन ने जान गंवाई,दो जिंदगी के लिए मौत से लड़ रहे है जंग
बांसडीह (बलिया)। सोमवार का दिन बांसडीह क्षेत्र के लिए हादसों का दिन रहा । दर्दनाक चार घटनाओं में अब तक कुल तीन लोग असमय काल के मुंह में समा गए,वही दो अपनी जिंदगी के लिए मौत से जंग लड़ रहे है।
पहली घटना में मनियर थाना क्षेत्र के मल्हौवा गांव में छठ महापर्व की तैयारी के दौरान घर के बगल में स्थित पोखरे पर छठ पूजा के लिए वेदी बनाते समय पैर फिसलने से एक 18 वर्षीय अनुज पासवान पुत्र छोटक की डूबकर मौत हो गई। अनुज अपने घर के पास पोखरे के किनारे छठ पूजा की वेदी तैयार कर रहे थे,इसी दौरान अचानक उनका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में जा गिरे,काफी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला गया हालांकि तब तक अनुज की मौत हो गई।
फाइल फ़ोटो - मृतक अनुज पासवानदूसरी घटना बांसडीह कोतवाली क्षेत्र अग़ऊर में छठ घाट के किनारे स्थित पोखरे में स्नान करते समय डूबने से 35 वर्षीय संजय मिश्रा उर्फ ढेला पुत्र जीतन मिश्रा की दर्दनाक मौत हो गई।जानकारी के अनुसार, संजय मिश्रा छठ पूजन हेतु वेदी बनाने के बाद पोखरे में स्नान कर रहे थे इसी बीच उनका पैर बीच पोखरे किसी चीज (साड़ी) में फंस गया, जिससे वे बाहर नहीं निकल सके और डूब गए। आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया, लेकिन जब तक मदद पहुंची, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सूचना मिलते ही अग्निशमन दल और ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू अभियान चलाया। काफी मशक्कत के बाद शव को पोखरे से बाहर निकाला गया।
फाइल फ़ोटो - संजय मिश्रा उर्फ ढेलावही तीसरी दर्दनाक घटना में राजगांव खरौनी क्षेत्र के सुवारहा मार्ग पर सोमवार को तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार दो युवक को टक्कर मार दिया। इस घटना में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वही दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगो की भीड़ जुट गई,आनन फानन में मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए घायल को सीएचसी बांसडीह ले गए जहां से चिकित्सकों ने जिलाचिकित्सालय भेज दिया। जिला चिकित्सालय को चिकित्सकों ने घायल की स्थिति गंभीर देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। घटना में मृत युवक की पहचान खरौनी निवासी दीपेश सिंह पुत्र अशोक सिंह के रूप में हुई वही घायल युवक फिरंगी टोला के लाल जी यादव के रूप में हुई है।
फ़ोटो - घायल लाल जी यादवनोट - मृतक की फाइल फोटो उपलब्ध नहीं हो पाई है
सोमवार को हुई चौथी घटना में कस्बे के वार्ड न 11 निवासी टेंट व्यवसाई अशोक प्रजापति एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सोमवार को वह बांसडीह कचहरी स्थित ब्रह्म बाबा स्थान और दुर्गा मंदिर पर बने छठ पूजा के लिए जेनरेटर और टेंट लगाए थे।रात्रि करीब साढ़े दस बजे के आसपास वह जब कचहरी से जेनरेटर बंद कर वापस घर आ रहे थे कि सड़क पर किसी वाहन की चपेट मे आकर घायल हो गए। आनन फानन में मौजूद लोगों ने घायल अशोक प्रजापति को सीएचसी बांसडीह पहुंचाया जहां घायल की स्थिति गंभीर देखते हुए जिलाचिकित्सालय उसके बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया।बताया जा रहा है कि घायल की स्थिति गंभीर है।



