बलिया : छठ महापर्व के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने मंगलगान करते हुए दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य,बांसडीह में छठ पूजा की रही धूम,देखे तस्वीरें - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : छठ महापर्व के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने मंगलगान करते हुए दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य,बांसडीह में छठ पूजा की रही धूम,देखे तस्वीरें


    बाँसडीह, बलिया। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा का चार दिवसीय त्यौहार के तीसरे दिन सोमवार को ब्रती महिलाओं ने मंगलगीत गाते हुए देर शाम अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य दिया। इस कठिन व्रत को महिलाओं समेत क्षेत्र के कई पुरुष भी बड़े ही आस्था के साथ व्रत करते देखे गए। स्थानीय नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में छठ पूजा की धूम रही क्षेत्र के सभी छठ पूजा के घाटों पर नगर पंचायत चेयरमैन सुनील सिंह द्वारा साफ सफाई बेहतर प्रकाश की व्यवस्था की गई थी। क्षेत्र की सभी प्रमुख समाजसेवीं भी श्रद्धालुओं की सेवा में घाटों पर जमे रहे । 

    कस्बे के विद्वान पंडित श्री सत्येन्द्र पाण्डेय ने बताया कि यह त्यौहार सूर्य षष्ठी, छठ, छठ पर्व, दल पूजा, प्रतिहार और डाला छठ के नाम से भी जाना जाता है और यह त्यौहार भगवान सूर्य को समर्पित है। वेदों में सूर्य देव ऊर्जा और जीवन शक्ति के देवता माने गए है। महिलाएं छठ के दौरान कठोर उपवास रखती हैं और अपने परिवार और बच्चों की भलाई, समृद्धि और प्रगति के लिए भगवान सूर्य और छठी मैया से प्रार्थना करती हैं। वे भगवान सूर्य और छठी मैया को अर्घ्य भी देते हैं।सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र के सभी छठ घाटों पर पर्याप्त पुलिस फोर्स की व्यवस्था रही।

     उपजिलाधिकारी अभिषेक प्रियदर्शी और क्षेत्राधिकारी जयशंकर मिश्र ने क्षेत्र के सभी छठ घाटों का निरीक्षण कर  संबंधित कर्मियों को उचित दिशा निर्देश दिए। इस दौरान कोतवाल राकेश उपाध्याय,चौकी इंचार्ज सौरभ श्रीवास्तव पुलिस फोर्स के साथ चक्रमण करते रहे।


    बड़ी बाजार में नए क्लेवर में दिखा छठ पूजा रही भारी भीड़

    बड़ी बाजार में बाबा भूतेश्वरनाथ महादेव मंदिर तालाब के घाट को नगर पंचायत द्वारा आंशिक सुंदरी कारण हो जाने से लोगों को बीते वर्ष से छठ पूजा में हो रही भारी भीड़ से काफी सहूलियत रही। 

    छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए जगह जगह स्वागत द्वारा बनाए गए थे। श्रद्धालुओं के आने जाने के लिए सड़क पर मैट लगाए गए है।सभी घाटों को आकर्षक रंगीन झालरों  से सजा गया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से तालाब के अंदर करीब दो फीट पानी में बांस बल्लियों और जाल किसी भी अनहोनी को रोकने के लिए नगर पंचायत द्वारा लगाया गया है। श्रद्धालुओं और व्रती महिलाओं ने चेयरमैन को तालाब के सुंदरीकरण के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

    महापर्व पर बदलो ने डाला डेरा,हुई बूंदा बांदी

    बांसडीह,बलिया। छठ के महापर्व पर दोपहर बाद आकाश को बादलों ने अपने आगोश में ले लिया।करीब दो और तीन बजे के आसपास थोड़ी थोड़ी हुई बूंदा बांदी से सड़के भींग गई लेकिन बाद में  बूंदा बांदी रुकने के बाद व्रती छठ माता के पूजन के लिए घरों से निकलने लगे।