बलिया : उपभोक्ता की शिकायत पर कोटेदार पर मुकदमा दर्ज - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : उपभोक्ता की शिकायत पर कोटेदार पर मुकदमा दर्ज

     




    बांसडीह (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के गोसाईंपुर ग्राम पंचायत में उचित दर विक्रेता पर उपभोक्ता की शिकायत पर धोखाधड़ी और सरकारी राशन गबन का मुकदमा दर्ज किया गया है। ग्रामवासी प्रभुनाथ यादव सहित कई कार्डधारकों ने आरोप लगाया है कि कोटेदार ने उनसे ई पॉस मशीन पर अंगूठा (बायोमेट्रिक) लगवा लिया, लेकिन उन्हें जुलाई 2024 का राशन वितरित नहीं किया। 

    मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने पर, पीड़ित प्रभुनाथ यादव ने न्याय के लिए एसीजेएम प्रथम के न्यायालय को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि गांव के कोटेदार सुरेन्द्रनाथ यादव ने जुलाई माह 2024 में राशन का उठान किया। उन्होंने प्रार्थी और अन्य कार्डधारकों को यह कहकर मशीन पर अंगूठा लगवा लिया कि राशन बाद में दिया जाएगा। कार्डधारकों ने पूर्व की तरह भरोसा करके अंगूठा लगा दिया, लेकिन कोटेदार ने राशन नहीं दिया और सरकारी गल्ले का गबन कर लिया। जब पीड़ितों ने कोटेदार से अपना राशन मांगा, तो उसने गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। कोटेदार ने चुनौती देते हुए कहा कि "तुम्हारे पास क्या प्रमाण है कि मैंने तुम्हें राशन नहीं दिया है। आरोप है कि इसी प्रकरण में 26 जुलाई 2024 को जब कार्डधारक फिर राशन मांगने गए, तो कोटेदार ने दुकान पर ही मारपीट शुरू कर दी और कहा कि "मैंने सभी को राशन दे दिया है, जो करना हो कर लो। पीड़ित प्रभुनाथ यादव ने बताया कि इस गंभीर धोखाधड़ी के बाद उन्होंने तुरंत थाना बांसडीह जाकर थानाध्यक्ष को लिखित शिकायत दी। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया, लेकिन न तो उन्हें राशन मिला और न ही कोटेदार पर कोई कार्रवाई हुई। पुलिस और उच्चाधिकारियों की तरफ से कोई कार्यवाही न होने पर, प्रार्थी ने अब न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। प्रकरण में न्यायालय द्वारा मुकदमा दर्ज करने के आदेश के बाद पुलिस ने कोटेदार के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।