Run for Unity 2025 : भारी बारिश में बांसडीह पुलिस ने लगाई दौड़- देश प्रेम,समाज में एकता और अखंडता का दिया संदेश
बांसडीह,बलिया। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर क्षेत्र में विभिन्न विभागों, संस्थाओं,नगर पंचायत कार्यालय सहित भाजपा की ओर से जगह-जगह रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
शुक्रवार को लगातार हो रही भारी बारिश में भी कोतवाली पुलिस द्वारा आयोजित "रन फॉर यूनिटी" कार्यक्रम में अधिकारी और पुलिस कर्मचारियों ने एक साथ दौड़ लगाई। क्षेत्राधिकारी जयशंकर मिश्र के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह,चौकी प्रभारी सौरभ श्रीवास्तव मय फोर्स रिक्रूट आरिक्षियों के साथ सुबह से ही लगातार हो रही भारी बारिश में कोतवाली से लेकर डॉ भीमराव अंबेडकर तिराहे तक दौड़ लगा कर समाज में एकता, अखंडता एवं राष्ट्र प्रेम सर्वोपरि का संदेश दिया। इससे पहले कोतवाल प्रवीण सिंह ने सरदार वल्लभभाई पटेल के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर एवं उपस्थित सभी कर्मियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई शपथ के माध्यम से सभी ने भारत की एकता अखंडता और सुरक्षा को अक्षुण्ण रखने का संकल्प लिया।
कोतवाल ने बताया कि रन फॉर यूनिटी का उद्देश्य देश में एकता, सद्भाव और राष्ट्रीय एकजुटता का संदेश देना रहा। दौड़ के दौरान सभी ने एक भारत श्रेष्ठ भारत,बंदे मातरम्,भारत माता की जय आदि के नारे लगाकर लोगों को एकता के महत्व से अवगत कराया।

