Big Breaking : तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित स्कार्पियो चाय की दुकान में घुसी,एक की मौत तीन गंभीर रूप से घायल - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    Big Breaking : तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित स्कार्पियो चाय की दुकान में घुसी,एक की मौत तीन गंभीर रूप से घायल

     


    बांसडीह (बलिया)। बलिया बांसडीह मार्ग पर मंगलवार की  शाम बांसडीह बलिया मार्ग पर स्थित साहोडीह बड़सरी चट्टी पर एक तेजराफ्तर अनियंत्रित स्कार्पियो चाय के दुकान में घुस गई। जिसकी चपेट में आकर एक की दर्दनाक मौत हो गई वही तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने आनन फानन में सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। घटना के बाद मौके से स्कार्पियो सवार अंधेरे में भाग निकले। 


    बताया जा रहा है कि बांसडीह की तरफ से बलिया की तरफ आ रही तेज रफ़्तार स्कार्पियो शाहोडीह चट्टी पर अचानक असंतुलित हुई और एक गुमटी को टक्कर मारते हुए सामने की चाय की दुकान में घुस गई। घटना में वहां बैठे शाहोडीह गांव के रामाशीष बिंद, संतोष बिंद, रामवृक्ष व उनके रिश्तेदार गोपाल स्कार्पियो की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी और चीख पुकार मच गई। 

    स्थानीय लोगों ने नाजुक हालत में सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद मौके पर जुटी भीड़ ने स्कार्पियो को ईंट पत्थर से कुंचना शुरू कर दिया। इसी दौरान मौके पर सूचना पाकर पहुचीं पुलिस ने आक्रोशित लोगों को रोकने का प्रयास किया तो लोग पुलिस से ही भिड़ गए। इस दौरान पुलिस ने तत्काल मौके पर बड़ी मात्रा में फोर्स बुला ली और हल्का बल प्रयोग कर स्थिति को शांत किया। इसके बाद पुलिस ने जेसीबी बुलाकर स्कार्पियो मौके से हटाया और थाने लेती गई।