बलिया : चोरी की पांच बाइक के साथ तीन अंतर्राज्यीय मोटर साईकिल चोर गिरोह के शातिर चोर गिरफ्तार
बांसडीह (बलिया)। कोतवाली पुलिस ने सोमवार को अंतर्राज्यीय मोटर साईकिल चोर गिरोह के तीन सदस्यों को चोरी की पांच मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया है। जबकि दो आरोपित मौके से फरार होने में कामयाब रहे।
यह भी पढ़े - बलिया:चोरी की घटनाओं का मास्टरमाइंड पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार,पैर में लगी गोली
पुलिस टीम मैरिटार चौराहे पर वांछित अपराधियों और वाहन चेकिंग में लगी हुई थी। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि सुखपुरा की तरफ से पांच व्यक्ति चोरी की बाइक के साथ आ रहे हैं और संभवतः कहीं और चोरी करने जा रहे हैं। सूचना पाकर पुलिस टीमों ने चौराहे से आगे भट्ठे के पास नाकेबंदी कर दी। कुछ देर बाद, बाइक सवार पांच व्यक्ति आते दिखे। पुलिस ने जब उन्हें टार्च की रोशनी से उन्हें रुकने का इशारा किया, तो वे भागने लगे। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की और तीन अभियुक्तों को उनकी पांचों चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ मौके पर ही पकड़ लिया। जबकि दो अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर अपनी मोटरसाइकिलें छोड़कर भागने में सफल रहे। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान कृष्णा कुमार पुत्र बीरबल राम, रितेश कुमार भारती पुत्र राजनरायन राम , मो. इमरान अंसारी पुत्र मो इजरायल अंसारी निवासी कुम्हिया थाना सुखपुरा के रूप में हुई। जबकि दो अन्य विशाल राजभर निवासी सुखपुरा कस्बा व उसी नाम का एक अन्य विशाल राजभर पुत्र बलराम राजभर निवासी भोजपुर अंधेरे में भाग निकले। कड़ाई से पूछताछ करने पर गिरफ्तार आरोपितों ने स्वीकार किया कि वे गिरोह बनाकर विभिन्न स्थानों से मोटरसाइकिलें चोरी करते थे और उन्हीं से घूम घूम कर बंद घरों में भी चोरी करते थे।
उन्होंने बांसडीह थाना क्षेत्र के अलावा रेवती और बांसडीह रोड थाना क्षेत्रों में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की। इन अभियुक्तों के विरुद्ध जनपद गाजीपुर में भी मामले दर्ज है। आरोपितों ने यह भी बताया कि चोरी का पूरा माल फरार आरोपी विशाल राजभर के पास रहता था। जो उसे बेचकर हिस्सा बांटता था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पांच चोरी की बाइक, तीन अदद टचस्क्रीन मोबाइल फोन और 630 रुपये नगद बरामद किए। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम ने कस्बा चौकी प्रभारी सौरभ श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक बांक बहादुर सिंह,उपनिरीक्षक अनूप कुमार आदि पुलिस फोर्स रही।
