बलिया:चोरी की घटनाओं का मास्टरमाइंड पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार,पैर में लगी गोली
बांसडीह,बलिया। बांसडीह मनियर मार्ग पर हालपुर गांव के पास स्थित भेड़िया पुल पर सोमवार की रात हुई मुठभेड़ में पुलिस ने कई चोरियों के आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। मुठभेड़ के दौरान आरोपी द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी हैं, पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया हैं। पुलिस ने आरोपी के पास से कट्टा, करतूस व चोरी की बाइक आदि सामान बरामद किया है। पूछताछ के बाद आरोपी को मंगलवार को चालान कर दिया गया।
बीते दिनों कोतवाली क्षेत्र के हालपुर गांव सहित कई गांवों में एक दर्जन से अधिक चोरियां हुई थी,पुलिस टीम लगातार हुई घटनाओं की जांच के साथ कोतवाल प्रवीण सिंह टीम के साथ रात में क्षेत्र में लगातार गश्त कर रहे थे।
सोमवार की रात लगभग 11 बजे भेड़िया पुल पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बाइक सवार सुखपुरा थाना क्षेत्र के कुथिंया गांव निवासी राहुल राजभर को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया जो बाइक लेकर भागने लगा। आगे जाकर राहुल फिसलकर बाइक से गिर गया, पुलिस ने ललकारा तो उसने फायर कर दिया। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ में फायर किया तो पैर में गोली लगने के बाद राहुल घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर हैं। बरामद बाइक पर क्रेटा कार का नंबर हैं जो चोरी की हैं। पुलिस का कहना है कि यह कई चोरियों में शामिल रहा है तथा उसके खिलाफ चोरी के कई मुकदमा दर्ज हैं। एएसपी (दक्षिणी) कृपा शंकर का कहना हैं कि राहुल चोरियों का वांछित अपराधी हैं तथा कई घरों में चोरी व वाहन चोरी में शामिल रहा है।
