बलिया : इस समाजसेवी ने जरूरतमंदो में बांटे कंबल - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : इस समाजसेवी ने जरूरतमंदो में बांटे कंबल

     


    बांसडीह,बलिया। सर्दी के मौसम में गरीब व बेसहारा लोगों के मदद के लिए गुरुवार को समाजसेवी संजीत गुप्ता ने सौ जरूरतमंदों को कंबल  वितरित कर सर्द मौसम में राहत दी।

    कस्बे के वार्ड न चार निवासी समाजसेवी संजीत गुप्ता ने बताया कि लगातार तापमान कम हो रहा है,कई जरूरतमंद लोगों को इस ठंड में राहत देने के लिए कंबल वितरण किया जा रहा है। कंबल पाकर जरूरतमंदों की खुुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को कंबल दिए गए हैं ताकि आने वाली कड़ाके की ठंड में लोग ठंड से बच सके। बताया की इस तरह का कार्य आगे भी जारी रहेगा । क्षेत्र के अन्य जरूरतमंदों को चिह्नित किया जा रहा है। इस मौके पर अनिल तिवारी,मंजी गोंड,सोनू श्रीवास्तव,वशिष्ठ ठाकुर, आदित्य खरवार,दीपक तिवारी,अंकित जायसवाल ,प्रमोद पटेल आदि मौजूद रहे।