बलिया : बांसडीह के इस ग्राम पंचायत के खाते में साइबर ठग ने किया सेंधमारी, FIR दर्ज - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : बांसडीह के इस ग्राम पंचायत के खाते में साइबर ठग ने किया सेंधमारी, FIR दर्ज

     


    बांसडीह,बलिया। तहसील क्षेत्र के एक ग्राम पंचायत के निधि से गलत तरीके से साइबर ठगी करते हुए से साइबर ठग द्वारा 98 हजार रुपए की धनराशि आहरण करने के मामले में ग्राम पंचायत अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने साइबर ठग पर गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है।

    स्थानीय तहसील क्षेत्र के विकासखंड बेरुआरबारी के ग्रामसभा सेमरी रामपुर के सचिव अविनाश कुमार ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि ग्राम पंचायत की पंचम राज्य वित्त की खाते से दिनांक 24 सितंबर को ग्राम पंचायत की बिना किसी भुगतान की कार्यवाही के 98024 रुपए किसी अज्ञात अनधिकृत व्यक्ति द्वारा आहरित कर लिया गया है। इस आहरित व्यय धनराशि का विवरण ग्राम निधि ई ग्राम स्वराज पोर्टल पर भी नहीं दिखा रहा है। पैसे आहरित करने की जानकारी दिनांक 6 अक्टूबर को बैंक स्टेटमेंट मिलने के बाद हुई। 

    सचिव ने तहरीर में बताया है कि बैंक द्वारा उपलब्ध कराए गए विवरण एवं पीएफएमएस पोर्टल का अवलोकन करने पर उपरोक्त धनराशि रत्नाकर लिमिटेड बैंक (IFSC: RATM0000419) के खाता संख्या 3090263XXXXX सूरज कुमार गुप्ता के नाम से प्रदर्शित हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया है कि ग्राम सभा का पीएफएमएस का आई डी और पासवर्ड गलत तरीके से प्राप्त कर दुरुपयोग कर यह धनराशि सूरज कुमार गुप्ता ने आहरित किया है। इस संबंध में कोतवाल प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है,अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित हैं।