बलिया : 90 लीटर अवैध शराब के साथ महिला गिरफ्तार,10 हजार लीटर लहन को पुलिस ने किया नष्ट - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : 90 लीटर अवैध शराब के साथ महिला गिरफ्तार,10 हजार लीटर लहन को पुलिस ने किया नष्ट

     


    बांसडीह (बलिया) । कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को खरौनी गांव में एक अवैध शराब फैक्ट्री पर छापा मारकर 10 हजार लीटर लहन मौके पर नष्ट कर दिया और मौके से रीता देवी नामक एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 90 लीटर अपमिश्रित नाजायज देशी शराब बरामद हुई है। पुलिस द्वारा की गई इस छापेमारी में अवैध शराब को बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले रसायनों का जखीरा भी बरामद हुआ। बरामदगी सूची के अनुसार, पुलिस ने 2 किलो यूरिया, 500 ग्राम नौसादर, 2.5 किलो फिटकरी और 2 किलो नमक सहित शराब बनाने के उपकरण भी जब्त किए। ये रसायन स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक होते हैं और अक्सर कच्ची शराब में मिलाकर उसकी मात्रा और नशा बढ़ाने के लिए उपयोग किए जाते हैं, जिससे मौत का खतरा बढ़ जाता है। इस कार्रवाई के दौरान, गिरफ्तार महिला रीता देवी के साथ इस अवैध कारोबार में शामिल 9 अन्य मुख्य तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने इन सभी आरोपियों को नामजद किया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। फरार आरोपियों में श्री राम पासवान, जितेन्द्र पासवान, शिवशंकर पासवान, विरा पासवान और विजय पासवान सहित नौ लोग शामिल हैं।गिरफ्तार महिला के खिलाफ  मुकदमा पंजीकृत कर उसे न्यायालय में पेश किया गया है।

    प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह सिंह ने कहा है कि अवैध शराब के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक अवैध शराब का धंधा पूरी तरह खत्म नहीं हो जाता।