बलिया : बांसडीह में फिर चोरी की घटना,वर्तन,अनाज सहित दो बकरे गायब
बांसडीह,बलिया। स्थानीय कस्बे में लगातार हो रही चोरियों से क्षेत्रीय लोग दहशत में है,एक के बाद एक हो रही चोरी की वारदात से कस्बावासी अब अपने को सुरक्षित नहीं मान रहे है कि कब किसके घर में कब चोर दस्तक देकर कंगाल बना दे कुछ कहा नहीं जा सकता है।क्षेत्र में चोरों का आतंक ऐसा है कि सोने,चांदी के गहने,नगदी,कपड़े,बर्तन,अनाज की तो हो ही रही थी अब साइकिल और जानवर भी सुरक्षित नहीं है।
READ ALSO -आपरेशन मुस्कान: बांसडीह पुलिस ने महिला समेत दो नाबालिक बच्चियों को परिवार से मिलाया
ताजा मामला कस्बे के वार्ड न दस के निवासी धर्मा चौहान के फतेह सागर के पोखरा स्थित डेरे का है जहां बीती रात चोरों ने उनके झोपडी में घुस कर थाली,लोटा,गिलास,अनाज सहित दो बकरे चोरी कर लेकर चले गए।घटना को जानकारी सुबह धर्मा चौहान को पत्नी सीता देवी उठी तो पता चला कि अनाज,वर्तन स्थित दो बकरे गायब है। धर्मा चौहान ठेला खींचकर मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते है। चोरी की घटना के बाद परिवार में दहशत है। लोगो ने पुलिस प्रशासन से अपील किया है कि क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाए और चोरी की घटनाओं का आवरण किया जाय।
