बलिया : बांसडीह के मुख्य मार्ग पर अवैध अतिक्रमण से डेढ़ घंटे तक लगा रहा जाम,आम जनता परेशान - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : बांसडीह के मुख्य मार्ग पर अवैध अतिक्रमण से डेढ़ घंटे तक लगा रहा जाम,आम जनता परेशान

     


    बांसडीह (बलिया)।
    बांसडीह चौराहे के पास सड़कों पर बेतरतीब वाहनों के ठहराव और ठेलियों के सरेआम अतिक्रमण के कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। शुक्रवार की दोपहर बांसडीह चौराहे पर अवैध अतिक्रमण से भारी जाम लग गया।बलिया और सहतवार की तरफ से आ रहे वाहन अतिक्रमण के कारण चौराहे पर फंस गए,वही मनियर और बेरूआरबारी मार्ग से आने वाले वाहन को रास्ता नहीं मिलने से वह भी जाम का हिस्सा बन गए।जाम इतना भीषण था कि अंबेडकर तिराहे से कोतवाली तक वाहनों की लंबी कतार लग गई,करीब डेढ़ घंटे तक लंबा जाम लगा रहा।
    यह भी पढ़े -बलिया : अपने संसदीय क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर सांसद नाराज,वीडियो जारी कर पुलिस प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप,देखे वीडियो



     जाम में वाहन रेंगते नजर आए और आम जनता को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि सप्तर्षि द्वार के पास मनियर स्टैंड पर बड़े वाहनों और ई रिक्शा का नाजायज कब्जा है,वही चौराहे पर फल के दुकानदारों द्वारा भी ठेलिया लगाकर अवैध रूप से कब्जा जमा लिया गया है । राज्यमार्ग पर स्थित होने और तहसील व कोतवाली जैसे महत्वपूर्ण सरकारी कार्यालय यहीं होने के बावजूद, जब बलिया, सहतवार और मनियर की तरफ से वाहन एक साथ आते हैं। तो अतिक्रमण और बेतरतीब पार्किंग के कारण स्थिति बेकाबू हो जाती है। लोगों ने इसे प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा बताया है। उनका कहना है कि लगातार परेशानियों के बावजूद इस समस्या का कोई हल नहीं निकल रहा है और प्रशासन की निष्क्रियता लोगों पर भारी पड़ रही है।