बलिया : अपने संसदीय क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर सांसद नाराज,वीडियो जारी कर पुलिस प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप,देखे वीडियो
बांसडीह,बलिया। सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र में अपराधों की बाढ़ से नाराज सपा सांसद रमाशंकर राजभर ‘विद्यार्थी’ ने भाजपा सरकार और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ शुक्रवार को एक वीडियो जारी कर आक्रोश जताया है। सांसद ने साफ कहा कि सलेमपुर से लेकर बांसडीह तक पूरा इलाका अपराधियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बन गया है, जबकि पुलिस कार्यवाही करने के बजाय सिर्फ खानापूर्ति में लगी है।
सांसद ने कहा कि “सलेमपुर, मनियर, मझौली राज, प्रमुख चनुकी से लेकर बांसडीह तक जितनी घटनाएं हुईं, एक भी बड़ी वारदात का पुलिस खुलासा नहीं कर सकी। यह कानून-व्यवस्था की नहीं, सरकार और पुलिस की नाकामी है। जनता भगवान भरोसे है,पूरे क्षेत्र में शराब माफिया और पशु तस्करों,लुटेरों और चोरों का राज आ गया है।बांसडीह में एक दर्जन से अधिक चोरिया हुई लेकिन पुलिस अब तक खाली हाथ है,शराब माफिया एक भी पकड़े नहीं जा रहा हैं।अंधाधुंध शराब की खेप बिहार में भेजी जा रही है।उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि आखिर पुलिस कर क्या रही है,क्षेत्र में पुलिस सुस्त है और अपराधी मस्त है।
उन्होंने बलिया के पुलिस अधीक्षक से कहा है कि बार्डर के लगे थानों को निरीक्षण करे,सांसद ने आरोप लगाए कि पुलिस गरीबों को सताने,सत्ता पक्ष के लोगों के कहने पर फसाने और गांव गांव वसूली में लगी हुई है।
सांसद ने कहा कि वे वर्तमान में दिल्ली में संसद सत्र में हैं, लेकिन सत्र खत्म होते ही क्षेत्र की जनता की सुरक्षा और सम्मान के लिए सलेमपुर से लेकर बांसडीह तक आंदोलन छेड़ने को मजबूर होंगे।
