बलिया : बांसडीह में डीएम व एसपी ने जरूरतमंद गरीब परिवारों को दिए कंबल
बांसडीह,बलिया : जिले में शीतलहर से बचाव के उद्देश्य से शनिवार को तहसील बांसडीह स्थित डाक बंगले पर गरीब एवं जरूरतमंद 16 परिवारों को कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने स्वयं उपस्थित होकर लोगों को कंबल प्रदान किए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि ठंड के मौसम में किसी भी गरीब व्यक्ति को असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन लगातार प्रयासरत है। जरूरतमंदों को समय से राहत सामग्री उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों की सहायता करना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
यह भी पढ़े -बलिया : चोरी के टुल्लू,ट्यूबेल का मोटर के साथ तीन पुलिस के गिरफ्त में
कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। उन्होंने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में एसडीएम बांसडीह, तहसीलदार, बांसडीह सीओ व प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।
