बलिया : चोरी के टुल्लू,ट्यूबेल का मोटर के साथ तीन पुलिस के गिरफ्त में - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : चोरी के टुल्लू,ट्यूबेल का मोटर के साथ तीन पुलिस के गिरफ्त में



    बांसडीह, बलिया: बांसडीहरोड पुलिस टीम ने चोरी करने से सम्बन्धित  तीन वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है उनके कब्जे से एक टुल्लू, एक ट्यूबेल का मोटर व एक मोटर साइकिल बरामद किया है।

     वंश बहादुर सिंह ने बताया कि  वादी द्वारा प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि प्रतिवादीगण द्वारा वादी के मुर्गी फार्म से एक टुल्लू, एक ट्यूबेल का मोटर को चोरी कर ले गये है। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु टीमें लगा दी गयी थी ।

     जिसके क्रम में आज दिनांक 20.12.2025 को समय 12.40 बजे उ0नि0 सतीश यादव मय हमराह/कर्मचारीगण के साथ चेकिंग तलाशी व दबिश में मुखबिर खास से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 240/2025 धारा 303(2) बीएनएस व बढोत्तरी धारा 317(2) बीएनएस थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1. विनोद खरवार उर्फ बबली पुत्र शम्भू खरवार नि0 ग्राम जैतीपार साहोडीह थाना बांसडीहरोड जनपद बलिया उम्र 26 वर्ष, 2.अभिषेक राजभर पुत्र रामचन्द्र राजभर निवासी मूड़ाडीह थाना सहतवार बलिया उम्र 25 वर्ष, 3.अभिषेक साह पुत्र झूना साह निवासी मूड़ाडीह थाना सहतवार बलिया उम्र करीब 20 वर्ष को दिउली पंचायत भवन के पास से गिरफ्तार किया गया । अभि0गण उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद टुल्लू, 01 अदद ट्यूबेल का मोटर व 01 अदद सीजशुदा मोटर साइकिल बजाज प्लेटिना रजिस्ट्रेशन नं0 UP 60 BC 7874 अन्तर्गत धारा 207 MV Act में बरामद किया गया । गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तगण के विरुद्ध  आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए मा0न्यायालय रवाना भेजा गया ।

    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

       1.उ0नि0 सतीश यादव थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया ।

    2. हे0का0 धुम्मन सिंह थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया ।

    3. का0 शैलेन्द्र यादव थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया ।

    4. का0 सौरभ गिरी थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया ।

    5. का0 कुलदीप रजक थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया ।