बलिया : भाजपा को कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष मिलने पर भाजपाइयों में हर्ष - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : भाजपा को कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष मिलने पर भाजपाइयों में हर्ष


     बांसडीह,बलिया। भाजपा बांसडीह मंडल के अध्यक्ष राकेश वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को मंडल की एक आवश्यक बैठक बांसडीह डाकबंगला पर सम्पन्न हुई। आयोजित बैठक में एसआईआर के संबंध में मंडल की तैयारियों पर चर्चा के साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के बनने पर कार्यकताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर प्रसन्नता व्यक्त किया।बैठक को बतौर मुख्यअतिथि संबंधित करते हुये एसआईआर के भाजपा बांसडीह विधानसभा संयोजक प्रतुल कुमार ओझा ने कहा कि प्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा इसकी समय सीमा बढ़ाकर 26 दिसंबर कर दिया गया है भाजपा कार्यकर्ता इसको लेकर पूरी तरह से सक्रिय भूमिका में रहे और विशेष रूप से मतदाता सूची पर ध्यान देते हुये फर्जी नामों को मतदाता सूची से हटवाये।श्री ओझा ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व इस अभियान को लेकर गंभीर है और धरातल पर पार्टी कार्यकर्ता उतरकर कार्य करे।मंडल अध्यक्ष राकेश वर्मा ने बताया कि मंडल के सभी शक्ति केंद्रों पर मंडल के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है और बांसडीह मंडल में निर्धारित समय सीमा से पहले ही एसआईआर से संबंधित कार्यों शत प्रतिशत पूरा कर लिया जायेगा।बैठक के उपरांत कार्यकर्ताओं ने नितिन नवीन को भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष तथा पंकज चौधरी के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर जमकर जश्न मनाया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।आयोजित बैठक में प्रमुख रूप से राजेंद्र सिंह,तेज बहादुर रावत, मूनजी गोंड,सिंपी सिंह,अवनीश मिश्रा,शिवम गुप्ता, राजनरायन सिंह,अनिल वर्मा,उमेश सिंह,अमित रावत,सरस्वती देवी शैलेन्द्र शुक्ला प्रवीण सिंह सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।बैठक का संचालन मंडल महामंत्री दुर्गेश मिश्रा ने किया।

    @विजय कुमार,बांसडीह,बलिया