बलिया : चाकुओं से हमला कर हत्या का प्रयास, तीन आरोपित गिरफ्तार - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : चाकुओं से हमला कर हत्या का प्रयास, तीन आरोपित गिरफ्तार

    • चाकुओं से हमला कर हत्या का प्रयास, तीन आरोपित गिरफ्तार
    • हैंडपंप विवाद को लेकर हुआ था खूनी संघर्ष, महिलाओं को भी पीटा

    बांसडीह (बलिया): कस्बे के वार्ड नं 15 में सोमवार की शाम दो पट्टीदारों के बीच पुरानी रंजिश और हैंडपंप को लेकर हुए विवाद में चाकू से जानलेवा हमला करने के आरोप में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गंभीर रूप से घायल पीड़ित का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।  मंगलवार सुबह कस्बा निवासी दीपक राजभर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सोमवार की शाम उनके पड़ोसी शक्ति राजभर, भक्ती राजभर, विशाल राजभर और शंकर राजभर पुरानी रंजिश और हैंडपंप की बात को लेकर उनके भाई धनजी राजभर को गालियां देने लगे। जब उनके भाई ने विरोध किया, तो उक्त आरोपितों ने जान से मारने की नियत से उन पर चाकू से हमला कर दिया। भाई के शोर मचाने पर उन्हें बचाने गईं उनकी पत्नी सोनाली देवी और भाभी पूनम देवी को भी आरोपितों ने बुरी तरह मारा पीटा, जिससे उन्हें भी गंभीर चोटें आईं। आसपास के लोगों के बीच बचाव करने पर आरोपित पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तत्काल मुकदमा दर्ज किया और आरोपितों की तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान उप निरीक्षक सौरभ श्रीवास्तव ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीन वांछित अभियुक्तों विशाल राजभर, शंकर व शक्ति राजभर को मंगलवार को अंबेडकर तिराहा से मनियर मार्ग पर धर दबोचा। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई पूरी कर उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया।