बलिया : मत्स्य मंत्री के विवादित बयान पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार ने जताया विरोध
बांसडीह,बलिया। देश को आजादी दिलाने के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने,असहयोग आंदोलन सहित अन्य तमाम आंदोलनों में अहम भूमिका निभाने वाले सप्तऋषियो की संज्ञा से सम्मानित स्थानीय कस्बे के शहीद पंडित रामदहीन ओझा के परिवार द्वारा उत्तर प्रदेश के मत्स्य मंत्री निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा बलिया के लोगो को अंग्रेजों के दलाल बताने वाले बयान पर करारा प्रहार करते हुए उन्हें जनपदवासियों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग किया है।
शहीद पंडित रामदहीन ओझा मेमोरियल ट्रस्ट के ट्रस्टी प्रतुल कुमार ओझा ने मंगलवार को प्रेस रिलीज जारी कर प्रदेश सरकार के मंत्री संजय निषाद के बयान को गैर जिम्मेदाराना बयान बताया है। श्री ओझा ने कहा कि बलिया धार्मिक क्षेत्र से लेकर राजनीतिक क्षेत्र तक अपनी बुलंदी का झंडा लहराया है। जहां धार्मिक क्षेत्र में महर्षि भृगु ने भगवान विष्णु को लात तक मारा वही राजनीत क्षेत्र में बलिया ने चंद्रशेखर के रूप में देश को प्रधानमंत्री दिया। वो मंत्री संजय निषाद ने बलिया के सेनानियों शहीदों का अपमान नहीं अपनी बचकानी बुद्धि का परिचय दिया है। उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।

