बलिया : आपसी विवाद में बड़े भाई ने परिवार संग मिलकर छोटे पर डाला खौलता तेल - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : आपसी विवाद में बड़े भाई ने परिवार संग मिलकर छोटे पर डाला खौलता तेल

     


    बांसडीह  (बलिया) । बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के उधो दवनी गांव में पारिवारिक विवाद में बड़े भाई और उसके पूरे परिवार ने मिलकर छोटे भाई पर खौलता हुआ गर्म तेल डाल दिया। जिससे छोटा भाई बुरी तरह जल गया। घटना में पीड़ित शैलेन्द्र यादव ने थाने में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग किया है।

    पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बुधवार की सुबह वह अपनी दुकान पर काम कर रहा था। उसी वक्त उसका बड़ा भाई महेन्द्र यादव, भाभी देव कुमारी, भतीजे सोनू यादव व दीपू यादव, और दो अज्ञात व्यक्ति वहां आ धमके। आरोपितों ने आते ही गाली गलौज शुरू कर दी और लाठी डंडों से मारपीट करने लगे। इसी बीच, जान से मारने की नीयत से महेन्द्र यादव के परिवार ने उस पर उबलता हुआ गर्म तेल फेंक दिया। गर्म तेल पड़ते ही वह बुरी तरह से झुलस गया। पीड़ित ने किसी तरह हमलावरों के चंगुल से छूटकर अपनी जान बचाई और मौके से भागा। गंभीर रूप से झुलसे शैलेन्द्र यादव ने तत्काल थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने घायल का मुकदमा दर्ज कर उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जहां से उसे गंभीर हालत में वाराणसी ट्रामा सेंटर भेज दिया गया जहां उसका उपचार चल रहा है। थानाध्यक्ष वंश बहादुर सिंह ने बताया कि प्रकरण में अभियोग पंजीकृत कर मुख्य आरोपी महेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास व आवश्यक कारवाई की जा रही है।