बलिया : बांसडीह कस्बे में एक और चोरी की वारदात,मंगलिक कार्य में गए परिवार के मकान का तोड़ा ताला,लाखों का समान चोरी - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : बांसडीह कस्बे में एक और चोरी की वारदात,मंगलिक कार्य में गए परिवार के मकान का तोड़ा ताला,लाखों का समान चोरी

     



    बांसडीह,बलिया। कस्बे के सबसे व्यस्तम इलाके गुदरी बाजार में चोरों ने शादी में गए परिवार के घर में बीते दो दिसम्बर की रात्रि में ताला तोड़कर लाखों रुपए के गहने सहित नगदी पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    पीड़ित कस्बे के वार्ड न 11 निवासी कृष्ण कुमार सोनी ने बताया कि बीते दो दिसम्बर की शाम को अपने साले की तिलक समारोह में पूरे परिवार के साथ मकान में ताला बंद करके गया हुआ  था। मकान का चाभी दुकान संभालने वाले जीजा अरविंद सोनी को दिया था। जीजा दो दिसम्बर की शाम को मकान पर मोटरसाइकिल रखने आए तो सब ठीक था। अगले दिन तीन दिसंबर को शाम 6 बजे मोटरसाइकिल लेने घर गए तो मकान का गेट सहित सभी चार कमरे का ताला टूटा हुआ मिला।


    आनन फानन में मकान के ताले टूटना की सूचना मिलने पर घर पहुंचा तो पता चला कि अलमारी और कई बक्सों के ताले तोड़कर मेरी पत्नी के सोने की चुड़ी,पैजनी,सोने के साथ आठ लॉकेट,तीन लेडीज अंगूठी सहित अलमारी में रखे तीस हजार नगदी और दुकान के ग्राहकों के रखे हुए सोने के गहने अज्ञात चोरों द्वारा गायब कर दिया गया है। घटना के बाद सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटस्थल का जांच किया है। पीड़ित कृष्ण सोनी ने बताया कि एक ही अलमारी में रखे ग्राहकों के सोने के समान और रोल गोल्ड के समान रखे हुए थे,लेकिन चोरों द्वारा सोने के गहनों पर ही हाथ साफ किया गया जबकि रोल्स गोल का समान छोड़ दिया गया है।

    इस संबंध में कोतवाल प्रवीण सिंह ने बताया कि अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है,मामला संदिग्ध है। पुलिस गहनता से मामले की जांच का रही है, जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा।