बलिया : पुरानी रंजिश में मारपीट,दस के खिलाफ FIR
बांसडीह (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के छोटकी सेरियां में शुक्रवार को पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में पुलिस ने दोनों पक्षों के दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गांव में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले, जिसमें महिलाओं समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जानलेवा हमला करने और घर में घुसकर मारपीट का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी ।
READ ALSO -बलिया : कल होगा RSS का हिंदू सम्मेलन
जिसके बाद पुलिस ने क्रास एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।शुक्रवार की शाम लंबे समय से चली आ रही आपसी रंजिश अचानक हिंसक रूप ले बैठी। जिसमें एक पक्ष के छोटी सुकठ राम ने आरोप लगाया कि मोहन, विनोद, लखन और बजरंग चार लोगों ने एकजुट होकर लाठी डंडा लेकर उनके घर पर धावा बोल दिया। मारपीट में उनका सर फट गया और उनकी नातिन मीरा को भी गंभीर चोटें आईं। हमलावरों ने घर में घुसकर गालियां दीं और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले।वहीं, दूसरे पक्ष की पिंकी देवी ने अपनी तहरीर में बताया कि मोजरी देवी, राकेश, मनोज , सुरसती देवी, दुर्गा व रानी छह लोग उनके पति विनोद को निशाना बनाते हुए लाठी डंडों से मारपीट करने लगे। हमलावरों ने उनके पति विनोद को सर और सीने पर मारा। जिससे वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़े। हमलावर उन्हें मरा समझकर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर सभी आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल प्रवीण सिंह ने बताया कि प्रकरण में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कारवाई की जा रही है।
