बलिया :न्यायालय के आदेश पर पांच के खिलाफ FIR
बांसडीह (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के केवरा में जमीन की पैमाइश के बाद राजस्व विभाग द्वारा गाड़े गए पत्थरों को उखाड़ने और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में एसीजेएम प्रथम बलिया के आदेश पर बांसडीह पुलिस ने एक ही परिवार के तीन सदस्यों सहित पांच लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।
यह भी पढ़े -बलिया : आपसी रंजिश में हुई फायरिंग में आठ नामजद सहित दस लोग FIR
मामला क्षेत्र के ग्राम केवरा का है जहां पीड़ित सुरहिया निवासी चंपा देवी ने अदालत में प्रार्थना पत्र दिया था कि उन्होंने 2017 में केवरा में जमीन खरीदी थी। उक्त जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए एसडीएम बांसडीह ने आदेश जारी किया था। जिसके अनुपालन में राजस्व टीम ने पत्थर नसब कर सीमांकन किया था। आरोप है कि विपक्षियों ने कानून को ताक पर रखकर उन पत्थरों को उखाड़ दिया। पीड़िता के अनुसार, 8 नवंबर को जब अशोक कुमार सिंह, अजीत व अन्य सहयोगियों ने पत्थरों को उखाड़ना शुरू किया, तो विरोध करने पर पीड़िता और उसके पति को दौड़ा दौड़ा कर पीटने की धमकी दी गई। पीड़िता का आरोप था कि स्थानीय पुलिस और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे आरोपितों के हौसले बुलंद थे।पीड़िता ने अदालत में साक्ष्य के तौर पर घटना के वीडियो फुटेज और फोटोग्राफ्स भी पेश किए। मामले की गंभीरता को देखते हुए न्यायालय ने संबंधित थाने को तत्काल एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया। पुलिस ने अशोक कुमार सिंह, अजीत, शैल कुमारी, रूबी और शिव कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विवेचना की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर जल्द ही आरोपितों के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
प्रवीण कुमार सिंह (प्रभारी निरीक्षक) बांसडीह
