बलिया : आपसी रंजिश में हुई फायरिंग में आठ नामजद सहित दस लोग FIR
बांसडीह (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के रामपुर कला गांव में बुधवार की शाम पैसे के लेनदेन के बाद दबंगों द्वारा पिकअप की चाभी छीनने के विवाद को लेकर एक पक्ष द्वारा पीड़ित के दरवाजे पर चढ़कर फायरिंग के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आठ नामजद और दो अज्ञात हमलावरों के खिलाफ जानलेवा हमले सहित विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
रामपुर कला निवासी सुमित राजभर ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था हिमांशु सिंह निवासी रामपुर कला, अभय सिंह, मनन सिंह, पियूष सिंह, प्रभात, रोहित वर्मा, रोशन यादव, सौरभ सिंह निवासी पोखरेंडा व दो अज्ञात कुल 10 लोगों ने पुराने विवाद को लेकर उनके दरवाजे पर चढ़कर गाली गलौज की और जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर जानलेवा हमले का प्रयास किया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने तत्काल प्रभाव से हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस की प्राथमिक जांच में घटनास्थल से अहम सुराग हाथ लगे हैं। जो फायरिंग की पुष्टि कर रहे हैं। इस संबंध में कोतवाल प्रवीण कुमार सिंह बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की धरपकड़ के लिए पुलिस की दो टीमें गठित की गई हैं। जो उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने वाले किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। गांव में भी एहतियातन गश्त बढ़ा दी गई है
।
