बलिया: स0नि0रजि0 अधिकारी ने, CSC संचालको को दिया यह निर्देश - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया: स0नि0रजि0 अधिकारी ने, CSC संचालको को दिया यह निर्देश

    बाँसडीह। तहसीलदार/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा बांसडीह द्वारा तहसील बांसडीह के  सीमा क्षेत्र में  अव्यवस्थित सभी जन सुविधा केंद्रों के संचालकों को मतदाता सूची पुनरीक्षण एवं मतदाता सत्यापन कार्यक्रम में सत्यापन हेतु दिनांक 16 अक्टूबर 2019 को तहसील में उपस्थित होने का आदेश दिया है।
    तहसीलदार/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बाँसडीह ने अपने आदेश पत्र में लिखा है कि माननीय भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वर्तमान में मतदाता सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। उक्त कार्य को त्वरित गति से करने हेतु मैं तहसीलदार/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा बांसडीह एतत् द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 13c के तहत शक्ति का प्रयोग करते हुए तहसील बाँसडीह की सीमा में अवस्थित जन सुविधा केंद्रों को माननीय भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के पुनरीक्षण एवं मतदाता सत्यापन कार्यक्रम में आधार कार्ड अन्य पहचान पत्र से सत्यापन हेतु अपने अधिकार क्षेत्र में निर्वाचन कार्य हेतु अधिग्रहित करता हूं। तथा निर्वाचन अधिकारी बाँसडीह की ओर से समयबद्ध कार्य करने हेतु निर्देशित करता हूं एवं दिनांक 16 अक्टूबर 2019 को समय 10 बजे तहसील बाँसडीह परिषर में बाँसडीह,मनियर,रेवती एवं बेरुआरबारी ब्लॉक के सभी जन सुविधा केंद्र संचालकों को उपस्थित होने का निर्देश देता हूं ।जो संचालक उपस्थित नहीं होगा उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

    सूचना-सूची के अलावा जो भी संचालक बाँसडीह तहसील क्षेत्र में अपना csc केंद्र संचालित कर रहे सभी पर उपरोक्त आदेश लागू है।
    सूची -