बलिया:भाजपा कार्यकर्ताओं ने डूडा के खिलाफ़,भैंस के आगे बीन बजाकर विरोध प्रदर्शन किया
बाँसडीह।बाँसडीह नगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी)में कई वर्षों से आवेदन करने के बाद भी पात्र व्यक्तियों का नाम सूची में न आने के साथ ही आवास के नाम पर सुविधा शुल्क की मांग के अलावा पात्र व्यक्तियों को आवास से वंचित रखने को लेकर आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने आवास हेतु पात्र लोगो के साथ भाजपा बाँसडीह मण्डल के अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा के नेतृत्व में अनोखे ढंग से भैंस के आगे बीन बजाकर अपना विरोध दर्ज कराया तथा सरकार की इस योजना को आम जनता तक नही पहुचने देने का आरोप डूडा विभाग पर लगाते हुये करवाई की मांग की। बताते चले कि बाँसडीह नगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर बाहरी व्यक्तियों तथा डूडा विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से लाभार्थियों से सुविधा शुल्क की मांग की जा रही है साथ ही पैसा ना देने पर आवेदकों का नाम सूची से काट दिया जा रहा है इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के किश्त दिलाने के नाम पर भी आवेदन करने वाले लोगो से अवैध धन की वसूली की जा रही है। कई बार शिकायत के बाद भी जाँच के नाम और डूडा विभाग के कर्मचारियों द्वारा केवल कोरम पूरा किया जाता है।नगर जो पात्र व्यक्ति है जो एक एक साल पहले से आवेदन करके थक चुके है लेकिन उनका नाम सूची में नही आया।जिसको लेकर आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में बीन लेकर भैंस के आगे बजाकर अपना विरोध जताते हुये पात्र लोगो को लाभ दिये जाने की मांग की।कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे भाजपा बाँसडीह मंडल अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा ने बताया कि कुछ बाहरी अनाधिकृत लोग डूडा विभाग के कर्मचारियों से मिलकर सरकार की इस योजना को बदनाम करने पर तुले हुये है।उनके इस कृत्य से सरकार की छवि को नुकसान पहुँच रहा है।श्री ओझा ने बताया कि नगर पंचायत की पूजा गुप्ता,देवंती देवी,पुष्पा देवी,सीता देवी,सुमन देवी, प्रमिला देवी सहित आदि पात्र लोगो ने एक वर्षों से आवेदन डूडा विभाग में दिया लेकिन अब तक उनका नाम सूची में नही आया इस तरह के सैकड़ो आवेदन करने वाले लोग है जो दर दर की ठोकरे खा रहे है। श्री ओझा ने कहा कि अब डूडा विभाग के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ता आर पार की लड़ाई लड़ेंगे और पात्र व्यक्तियों तक जब तक उनका हक नही पहुँच जाता चुप नही बैठेंगे क्योकि केंद्र तथा प्रदेश सरकार की लाभकारी इस योजना में धांधली और उदासीनता कतई बर्दाश्त नही की जायेगी।इस मौके पर राजेश प्रजापति,अमित यादव,संटू तुरहा,मनीष भारती,मंटू मिश्र,अग्निवेश गुप्ता,विवेक पाठक,संजीत शर्मा,सुग्रीव साहनी,अनूप पांडेय,शशि तिवारी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
