बलिया:वर्ष 2002 के मुकदमे का वांछित फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बलिया।कोतवाली बाँसडीह पुलिस ने वर्ष 2002 से फरार चल रहे एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है।प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देश पर उप निरक्षक अजय कुमार यादव द्वारा रविवार को एस सी,एस टी एक्ट के अपराधी जिस पर बाँसडीह कोतवाली में दर्ज मुकदमा संख्या यस टी नंबर 112 /2002 धारा 323 504 506 आईपीसी ३(१)१० एस सी,एस टी एक्ट था उसको गिरफ्तार किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भोला बिंद पुत्र कैलाश बिंद निवासी राजपुर थाना बांसडीह उपरोक्त मुकदमे में वांछित था जो की 2002 से फरार चल रहा था। रविवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर बलिया न्यायालय भेज दिया गया।वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के संबंध में माननीय न्यायालय अपर सेशन जज स्पेशल बलिया द्वारा एनबीडब्ल्यू धारा 82 धारा 83 सीआरपीसी के तहत कुर्की का आदेश जारी किया गया था।