बलिया:छेड़खानी के वांछित आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया:छेड़खानी के वांछित आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

    बांसडीह। कोतवाली निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने मुकदमा अपराध संख्या 172/ 2019 धारा 354a आईपीसी एवम् 9/10 पॉक्सो एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त वीरेंद्र चौहान पुत्र स्वर्गीय मतीबर चौहान निवासी बड़ी बाजार कस्बा बांसडीह थाना बांसडीह जनपद बलिया को समय 4:40 बजे सुबह मुखबिर की सूचना पर अंबेडकर तिराहा से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर चालान कर न्यायालय भेज दिया।
    विदित हो कि मंगलवार की शाम 7 वर्षीय बालिका बड़ी बाजार स्थित आरोपी की चाय की दुकान पर रोज की तरह दूध लेने गई थी। उसी दरमियान दुकानदार द्वारा दुकान में बंद कर छेड़खानी किया गया। सुबह नाबालिक की मां द्वारा थाने में तहरीर देने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया।