बलिया: पुनीत कार्य कर लोगों का दिल जीता पुनीत ने - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया: पुनीत कार्य कर लोगों का दिल जीता पुनीत ने

    बांसडीह। गंगा नदी के बाढ़ की विभीषिका से त्रस्त लोग अभी निजात नही पा सके तब तक बलिया के सुरहाताल ताल के पानी ने भी लोगों के घर मे आकर परेशान कर दिया है।इस संबंध में बाँसडीह तहसील में उपजिलाधिकारी को कई ग्रामीणों सहित नेता समाजसेवीयो ने अवगत कराया था।लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नही हो सकी।
     गुरुवार को सुरहाताल ताल के बाढ़ प्रभावित इलाका में पूर्व मंत्री स्व बच्चा पाठक के प्रपौत्र पुनीत कुमार पाठक  ने अपने नाम के अनुरूप पुनीत कार्य कर लोगों का दिल जीत लिया। बता दें कि भारतीय समाज पार्टी के नेता पुनीत पाठक ने सुरहाताल तटवर्तीय गांवों का न सिर्फ भ्रमण किया बल्कि राहत सामग्री भी सामर्थ्य के अनुसार वितरण किया।
    इस दौरान उन्होंने ने कहा कि आज मुझे अपने बाबा स्व0 बच्चा पाठक की कमी महसूस हो रही है। बाबा ने बांसडीह विधानसभा का प्रतिनिधित्व किया था,हर गरीब शोषित,पीड़ित लोगों का सहयोग करते थे। मैं भी उन्ही के पद चिन्हों पर चलकर समाज की सेवा करता रहूंगा।पुनीत ने कहा कि हम  उन दिनों कम उम्र के थे जब बाबा स्व0 बच्चा पाठक जी क्षेत्र  में जाते एवं हर किसी की मदद करते थे। जिले के आला अधिकारी उनके कहने भर की देरी रहती थी ,तुरन्त सह्ययता लेकर पहुचते थे।आज सरकार निरकुंश हो गई है। लेकिन उनकी याद में सदैव बांसडीह विधानसभा का सेवा करता रहता हूँ। पुनीत ने राजपुर ,मैरिटार, सूर्यपुरा आदि गावो में राहत सामग्री बाटी एवं हर सम्भव मदद का भरोसा दिया।