बलिया: प्रशिक्षण शिविर में डा०गणेश पाठक ने युवाओं को दिया यह संदेश
शिविर को युवा मंडल के पूर्व अध्यक्ष एवं न्याय पीठ बाल कल्याण समिति बलिया के मजिस्ट्रेट राजू सिंह ने कहा कि हम जब से होश संभाले हैं तभी से देश की सेवा, देश के गरीब, मजलूम, तंजीम,लोगों की सेवा हमारा परम कर्तव्य रहा है ।आज उसी का परिणाम है कि मुझे बाल कल्याण समिति का सदस्य एवं मजिस्ट्रेट बनने का मौका मिला ।
जिला महिला कल्याण अधिकारी सुश्री पूजा सिंह अपने संबोधन में महिला हेल्पलाइन 1090, 181 ,112को विस्तारपूर्वक बताया एवं कहा कि आज का जीवन संघर्ष मय है। जिसका सामना हम युवा को आत्मबल से डट कर मुकाबला करना होगा।हमारी समाज के प्रति बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।
शिविर में युवाओ को प्रशिक्षण पारस यादव एवं संचालन अंगद सिंह ने किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू युवाकेन्द्र बलिया के जिला युवा समन्वयक श्री शुभम् जैन ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन नेहरू युवाकेन्द्र बलिया कार्यक्रम समन्वयक शरद सौरभ ने किया।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में जयप्रभा इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अशोक सिंह महत्वपूर्ण भूमिका में रहे।


