बलिया: प्रशिक्षण शिविर में डा०गणेश पाठक ने युवाओं को दिया यह संदेश - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया: प्रशिक्षण शिविर में डा०गणेश पाठक ने युवाओं को दिया यह संदेश


    बलिया। लोकनायक जयप्रकाश नारायण ट्रस्ट जयप्रकाशनगर  में नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों का 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर चल रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर एवं बस्ती के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों सहभाग कर रहे है। शिविर के  तेरहवें दिन स्वयंसेवको को संबोधित करते हुए अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दूबेछपरा, बलिया के पूर्व प्राचार्य पर्यावरणविद् डा० गणेश कुमार पाठक ने  कहा कि आज के युवा मोबाइल के व्हाट्सएप और फेसबुक के चक्कर में अपना बेशकीमती समय को बर्बाद कर देते हैं। समय का सदुपयोग न कर समय को ही कोसते हैं आज उन्हें देश की मुख्यधारा से जोड़ कर  रचनात्मक दिशा में अग्रसर करना चाहिए । आज का युवा अपने पथ से भटक रहा है। ऐसे शिविरों से ही युवाओ के समग्र विकास का मार्ग प्रसस्त होता है एवं उनके ब्यक्तित्व का सम्पूर्ण विकास होता है।जिसके बल पर ये स्वयं सेवक समाज एवं देश को समग्र विकास के पथ पर अग्रसर कर सकते है।
    शिविर को युवा मंडल के पूर्व अध्यक्ष एवं न्याय पीठ बाल कल्याण समिति बलिया के मजिस्ट्रेट राजू सिंह ने कहा कि हम जब से होश संभाले हैं तभी से देश की सेवा, देश के गरीब, मजलूम, तंजीम,लोगों की सेवा हमारा परम कर्तव्य रहा है ।आज उसी का परिणाम है कि मुझे बाल कल्याण समिति का सदस्य एवं मजिस्ट्रेट बनने का मौका मिला ।
    जिला महिला कल्याण अधिकारी सुश्री पूजा सिंह  अपने संबोधन में महिला हेल्पलाइन 1090, 181 ,112को विस्तारपूर्वक बताया एवं कहा कि आज का जीवन संघर्ष मय है। जिसका सामना हम युवा को आत्मबल से डट कर मुकाबला करना होगा।हमारी समाज के प्रति बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।
    शिविर में युवाओ को प्रशिक्षण  पारस यादव एवं संचालन अंगद सिंह ने किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू युवाकेन्द्र बलिया के जिला युवा समन्वयक श्री शुभम् जैन ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन  नेहरू युवाकेन्द्र बलिया कार्यक्रम समन्वयक शरद सौरभ ने किया।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में जयप्रभा इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अशोक सिंह महत्वपूर्ण भूमिका में रहे।