बलिया:प्रसूता ने एक साथ तीन बच्चियो को जन्म दिया ,मां और बच्चीयां स्वस्थ - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया:प्रसूता ने एक साथ तीन बच्चियो को जन्म दिया ,मां और बच्चीयां स्वस्थ


    बांसडीह। रुकुनपुरा अपने मायके में आयी महिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह पर संदवापुर निवासी प्रियंका पत्नी कमलेश खरवार जिसका मायका क्षेत्र के रुकुनपुरा में है। प्रसव पीड़ा होने पर मायके वालोँ ने मंगलवार की रात में बांसडीह अस्पताल लाए जहाँ डीयूटी पर तैनात एएनएम कंचन यादव ने जांच कर परिजनों को बताया कि कोई घबड़ाने की बात नहीं है सामान्य ढंग से प्रसव हो जाएगा ।उक्त महिला की दुसरी डीलीवरी थी।रात ग्यारह बजे के करीब महिला ने हर पांच मिनट के अंतराल पर तीन बच्चीयों को  जन्म दिया।वहाँ तैनात चिकित्सक को एएनएम ने सूचना दिया और जांच में जच्चा और बच्चा दोनो स्वस्थ पाए गये। मायके वाले भी काफी प्रसन्न रहे ।इस महिला के प्रथम डीलीवरी मे भी बच्ची हुयी थी।