बलिया: महिला की गोली मारकर हत्या,मौके पर पहुचे कप्तान - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया: महिला की गोली मारकर हत्या,मौके पर पहुचे कप्तान

    बांसडीह।स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुल्तानपुर के ताहिरपुर गांव में शनिवार की देर रात लगभग 12:00 बजे अज्ञात हमलावरों ने घर के बाहर टीन शेड में पति के साथ सोई 48 वर्षीय महिला को गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंचे बाँसडीह कोतवाली निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर हमलावरों के बारे में छानबीन में जुटे।
    पुलिस अधीक्षक बलिया देवेंद्र नाथ मौके पर पहुच कर परिवारजनो से आवश्यक जानकारी लिया एवं मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार  बाँसडीह तहसील मुख्यालय से करीब 7 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम ताहीरपुर निवासी जनार्दन राजभर की 35 वर्षीय पत्नी सविता देवी अपने घर के बाहर अपने पति के साथ टीन शेड से बने कमरे में सोई हुई थी ,कि शनिवार/रविवार की रात 12:00 बजे के आसपास मुंह बांध कर आए अज्ञात हमलावरों ने सोते समय ही सविता को गोली मार दी पास में सोए पति जब तक समझते तब तक अज्ञात हमलावर गोली मारकर फरार हो गया ।गोली चलने की सूचना पर आसपास के लोग ने जाकर देखा तो सविता खून से लथपथ छटपटा रही थी। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना थाना कोतवाली बांसडीह को दी। सूचना पर पहुंचे कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिलाचिकित्सालय भेज दिया साथ ही पूरे क्षेत्र की नाकेबंदी कर हमलावरों की छानबीन में जुट गए।
    मृतका के चार पुत्रियां है एक कि शादी हो चुकी है तीन अविवाहित और एक पुत्र है। घटना के समय पुत्र और पुत्री छत पर सोए हुए थे ।मृतका के पुत्र के तहरीर पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

    बाँसडीह।सुल्तानपुर के ताहिर पुर में दीपावली के दिन ही महिला के हत्या हो जाने के कारण पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। उसके घर दीपावली के दिन जहां खुशियां मननी थी ,वहा  गम के माहौल में तब्दील हो गयी।मृतका की लड़की का रो रो कर बुरा हाल था। वह रो रो कर सबसे कह रही है कि हमारे पिता हमेशा बीमार रहते है, जबकि मेरी माँ ही भी हमारे खाने-पीने का इंतजाम करती थी। अब उसकी हत्या हो जाने के कारण हम लोग भुखमरी के कगार पर आ गये है, अब हम लोगों की कैसे खाने की व्यवस्था होगी।