बलिया: गरीब के चेहरे पर आई मुस्कान के साझीदार हुए बाँसडीह कोतवाल - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया: गरीब के चेहरे पर आई मुस्कान के साझीदार हुए बाँसडीह कोतवाल

    बाँसडीह। दिवाली के मौके पर  मिट्टी के जलते दिए घर मे चार चांद लगाते हैं। लेकिन इस बार दिवाली से पहले मिट्टी के दीयों के खरीदार बाजार से नदारद है। सजावटी दिए की खरीदारी को लेकर लोगों का रुझान ज्यादा है। बाजार में तरह-तरह के चाइनीज लाइट,झालर की दुकाने लगी है,चाइनीज सामानों के प्रतिबन्ध के बाद भी लोगो की भीड़ वही लगी है।लोग सोशल मीडिया के माध्यम से चाइनीज बस्तुओं के प्रयोग से बचने की नसीहत दे रहे है लेकिन जमीनी स्तर पर मामला ठीक इसके उल्टा दिख रहा है। लेकिन आज एक अपने कार्यो से सभी लोगो के बीच बाँसडीह कोतवाल ने चाइनीज सामानों का उपभोग नही करने का उदाहरण पेश करने के साथ ही शनिवार के दिन शाम को एक 65 साल के बुजुर्ग दुखी प्रजापति निवासी बाँसडीह उत्तर टोला के चेहरे पर अपने नेक एवं सराहनीय कार्य के द्वारा मुस्कान बिखेर दी।

    आइये जानते है कैसे कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बुजुर्ग के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दिए।

     बाँसडीह कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने अपने रूटीन वर्क एवं त्योहारों की भीड़ को देखते शनिवार की शाम 5 बजे अपने हमराहियों के साथ बड़ी बाजार में पैदल गस्त कर रहे थे।अचानक उनकी नजर बाजार में मिट्टी के दिये बेच रहे मायूस बुजुर्ग पर पड़ी, उसके मिट्टी के दिये का कोई खरीदार नही था और शाम भी हो चुकी थी।बुजुर्ग जो कि बाजार में तीन चार घंटो से बैठ ग्राहक की राह देख रहा था लेकिन कोई भी ग्राहक उसके दुकान पर नही आया था।तभी प्रभारी निरीक्षक ने बुजुर्ग से पूछा कि चाचा क्या आपके दीये अभी तक नही बिके ,घर जाना है कि नही,बुजुर्ग ने कुछ बोले बिना, अपना सिर ना में हिलाकर जबाब देते हुए मायूस हो गया।

    बाँसडीह कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने अपनी दरियादिली दिखाते हुए एवं समस्या को समझते हुए बुजुर्ग के सारे मिट्टी के दीये खरीदने की पेशकश कर उसके सारे मिट्टी की दिए खरीद के पैसे दे दिये। जैसे ही सारे दीये इन्स्पेक्टर बाँसडीह ने लिये बुजुर्ग के आंखों में खुशी के आंसू आ गए और वह सरेबाज़ार सबके सामने प्रभारी निरीक्षक को सलामती,आशीष व दुवाओ की झड़ी लगा दी। कोतवाल बाँसडीह के द्वारा सराहनीय एवं अनुकरणीय कार्य की क्षेत्र में चहुओर प्रशंसा हो रही है।
    रिपोर्ट- विजय कुमार गुप्ता