बाँसडीह। आज 31 अक्टूबर को भारत के प्रथम गृहमंत्री एवं उप प्रधानमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की 144 वी जयंती पर थाना कोतवाली बांसडीह परिसर में बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया।
क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर "राष्ट्रीय एकता दिवस" की सपथ दिलाया। कोतवाली के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को एकता और अखंडता की शपथ दिलाते हुए कहा कि हम लोग देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए संकल्प लेते हैं। उन्होंने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल ने की दूरदर्शिता और कार्यों को देश में एकता और अखंडता का पैगाम फैलाए हम सभी उनके व्यक्तित्व एवं विचार को अपने असली जीवन मे उतारने के साथ सभी इसके लिये प्रेरित करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा की रक्षा के लिए हम लोग शपथ लेते हैं ।इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने सरदार बल्लभ भाई पटेल की श्रधांजलि देते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला ।इस मौके पर उपनिरीक्षक काली शंकर तिवारी, उपनिरीक्षक चक्रपाणि मिश्रा ,उपनिरीक्षक रविन्द्र ,उप निरीक्षक अजय यादव,उपनिरीक्षक कमला यादव, कांस्टेबल भोलानाथ यादव ,कांस्टेबल मुसाफिर, अजय यादव, प्रीतम यादव संतोष गुप्ता, सहित थाने की सभी कर्मचारियों ने शपथ ली।