बलिया:लौह पुरुष की जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गरीबो में किया बस्त्र वितरण
बाँसडीह। भारत के प्रथम गृहमंत्री और लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 144 वी जयंती पर भाजपा बाँसडीह मण्डल की तरफ से गरीब और असहाय महिलाओं को वस्त्र वितरित किया गया तथा पटेल जी के चित्र पर माल्यापर्ण कर उनके द्वारा देश हित मे किये गये अतुलनीय योगदान को याद किया। भाजपा बाँसडीह मंडल के अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा के नेतृत्व में नगर पंचायत के एक दर्जन महिलाओं को वस्त्र वितरित करते हुये पटेल जी की जयंती को राष्ट्रिय एकता दिवस के रूप में मनाते हुये कार्यकर्ताओ ने पटेल जी को याद किया। मण्डल अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा ने कहा की पटेल जी ने जो एक देश एक विधान एक निशान का सपना देखा था वह सपना देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया। पटेल जी ने जिस निर्भिकता के साथ देश के गृहमंत्री रहते हुये कार्य किया वह मिशाल है और देश की एकता अखंडता के रक्षा के लिये सरदार बल्लभ भाई पटेल ने अपने सिद्धांतों से कोई समझौता नही किया।इस अवसर पर निखलेश पांडेय,मुनजी कुमार, राजू पटेल,अमित यादव,मनीष भारती, सोनू मिश्रा, पंकज पटेल,सत्यम पांडेय,राकेश प्रजापति,कुलदीप पटेल,दीपक कुमार शाह सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
