बलिया:क्षेत्र में शांति व्यवस्था हेतु पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
बांसडीह।दीपावली व डाला छठ पर्व को लेकर बांसडीह कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में शांति ब्यवस्था कायम रखने हेतु पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च कोतवाली से प्रारम्भ होकर स्टेट बैंक,बड़ी बाजार, सब्जी मंडी, इलाहाबाद बैंक के रास्ते निकलकर अम्बेडकर तिराहा होते हुए पूरे कस्बे का भ्रमण किया।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दीपावली डाला छठ त्योहारों को लेकर यह फ्लैग मार्च निकाला गया है ।उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग त्यौहार को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं ।किसी भी प्रकार की उद्दंडता बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।दीपावली में पूजा पंडालो या मूर्ति स्थानों पर डीजे नहीं बजाया जाएगा। केवल एक ही हार्न बजेगा। हर हाल में शान्ति ब्यवस्था कायम करना होगा।
फ्लैग मार्च में उपनिरीक्षक कमला यादव,काली शंकर तिवारी, धीरेंद्र सिंह, भोला यादव, श्रवण कुमार, चन्दन,संदीप यादव,संदीप गौड़ ,मुसाफिर के साथ पूरी पुलिस फोर्स रही।
फ्लैग मार्च में उपनिरीक्षक कमला यादव,काली शंकर तिवारी, धीरेंद्र सिंह, भोला यादव, श्रवण कुमार, चन्दन,संदीप यादव,संदीप गौड़ ,मुसाफिर के साथ पूरी पुलिस फोर्स रही।
