बलिया: नगर पंचायत बाँसडीह को इस कार्य हेतू C.D.O एवं SDM ने दिया धन्यबाद
बाँसडीह।।संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मंगलवार को स्टार्टअप इंडिया के तहत प्लास्टिक मुक्त नगर पंचायत की पहल करते हुए बांसडीह नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रामबदन यादव एवं नगर पंचायत बाँसडीह के चेयरमैंन श्रीमती रेनू सिंह ने संयुक्त रूप से तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी बद्रीनाथ सिंह एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम बांसडीह अन्नपूर्णा गर्ग एवं तहसीलदार गुलाब चंद्र की उपस्थिति में तांबे से निर्मित गिलास और जग पानी पीने हेतु तहसील विभाग को दिया।
इस मौके पर जग और गिलास देते हुए अधिशासी अधिकारी रामबदन यादव ने कहा कि मोदी की ड्रीम योजना प्लास्टिक मुक्त भारत के तहत आज हमने पानी पीने के लिए तांबे से निर्मित जग और गिलास तहसील विभाग को दिया क्योंकि इसके पहले किसी भी आयोजन पर बड़े अधिकारियों के टेबल पर प्लास्टिक से निर्मित बंद बोतल पानी रखा जाता था जो प्रधानमंत्री की योजना को अमलीजामा पहनाने में आड़े आता था। श्रीमती रेनू सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी देश मे सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को खत्म करने की मुहिम छेड़ रखी है इसी को मैं आज इस तहसील परिसर से प्रारम्भ किया। इसके साथ अभियान चलाकर नगर को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त कराया जाएगा। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी बद्रीनाथ सिंह एवं एसडीएम बांसडीह अन्नपूर्णा गर्ग ने नगर पंचायत को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्लास्टिक मुक्त नगर को करने के लिए यह एक अच्छी पहल है, इसके लिए नगर पंचायत विभाग बधाई के पात्र हैं इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष रेनू सिंह, सभासद संघ के अध्यक्ष विजय कुमार ,परशुराम सिंह,राजेश तुरहा,धर्मेंद्र तिवारी ,संजीव कुमार,शम्भू नाथ,प्रवीण सिंह सहित नगर पंचायत कर्मी उपस्थित रहे।

