बलिया:बाँसडीह तहसील पर लगा शिकायतों का मेला,106 में से 4 का निस्तारण
बांसडीह।मंगलवार तहसील समाधान दिवस पर बांसडीह तहसील के सभागार मे मुख्यविकास अधिकारी बद्रीनाथ सिंह की अध्यक्षता व उपजिलाधिकारी एवम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अन्नपूर्णा गर्ग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया ।जिसमे सर्वाधिक मामले राजस्व, और आपूर्ति विभाग से संबंधित आवेदन पत्र पड़े। तहसील समाधान दिवस में कुल 106 आवेदन आये जिसमे चार आवेदन का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।शेष सम्बन्धित विभागों और राजस्व टीमो को निस्तारित करने को दे दिया गया।
नौका गांव के मुदीत पांडेय ने कोटेदार के खिलाफ आवेदन दिया कि कम मात्रा में तौल के बाद भी अधिक मूल्य लेते हैं, वही डूहींजान की गुलाबी देबी ने आवास के लिए तो, धरवार के छितेश्वर यादव ने दबंगों द्वारा रास्ता रोके जाने का आवेदन दिया।इस मौके पर तहसीलदार गुलाब चंद्रा ,प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह सहित अन्य थानों के पुलिस प्रभारी एंव तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे ।

