बलिया: पुलिस ने किया 36 लाख की अवैध शराब सहित 51 लाख का माल जब्त
बाँसडीह।घरेलू समानों के बीच छुपा कर लायी जा रही शराब की बड़ी खेप को बांसडीह पुलिस ने बरामद किया। कोतवाली पुलिस के द्वारा रविवार की रात मुखबिर की सूचना पर बांसडीह मनियर मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के पास से चंडीगढ़ के ट्रक में 500 पेटी चंडीगढ़ निर्मित अवैध दारू कोतवाल राजेश कुमार की टीम ने पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।अवैध शराब तस्करी के जरिए बिहार में बेचने की योजना थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाँसडीह कोतवाली निरीक्षक राजेश कुमार सिंह को सूचना मिली कि एक ट्रक जिसका नंबर CH04-J5812 है। उसमें छिपाकर 500 पेटी चंडीगढ़ निर्मित दारू तस्करी के लिए बिहार ले जाया जा रहा है सूचना पर कोतवाली निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने उपनिरीक्षक चक्रपाणि मिश्रा एवं सिपाही भोला यादव, शिवधन यादव कांता प्रसाद ,मुसाफिर आदि कांस्टेबलों के साथ पेट्रोल पंप के आसपास निगरानी करने लगे। थोड़ी ही देर में एक ट्रक आता दिखाई दिया। जिस पर उन्होंने रुकने की इसारा किया तो ड्राइबर द्वारा यह कहा गया कि इसमें किसी आदमी का पलंग, तोशक, सोफा सेट, टेबल,कुर्सी मेज एवं पशुओ के खिलाने के लिए बोरे में भूसा आदि रोजमर्रा का सामान है। लेकिन तेज तरार पुलिस द्वारा चढ़कर समान हटाकर देखा गया तो सामानों के बीच में 500 पेटी अवैध दारू रखा गया था ।पुलिस ने तत्काल ट्रक को अपने कब्जे में लेते हुए कोतवाली ले आयी एवं ट्रक चालक हरविंदर पुत्र भूपेंद्र निवासी पंजाब, मोहाली को गिरफ्तार कर लिया। कड़ाई से पूछताछ पर ड्राइवर ने बताया कि जयप्रकाश यादव तथा मुलायम यादव बाबतपुर खेजूरी जिला बलिया निवासी हैं जो ट्रक में शराब लादकर हमको दिशा निर्देश दे रहे थे।
इस बाबत कोतवाली निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि 24000 सीसी एवं 500 पेटी अवैध दारू की कीमत लगभग 36 लाख एवं 15 लाख की डीसीएम ट्रक है, जो कूल लगभग 50 लाख की कीमत की बताई जा रही है। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर हरविंदर तथा फरार जयप्रकाश यादव एवं मुलायम यादव को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाँसडीह कोतवाली निरीक्षक राजेश कुमार सिंह को सूचना मिली कि एक ट्रक जिसका नंबर CH04-J5812 है। उसमें छिपाकर 500 पेटी चंडीगढ़ निर्मित दारू तस्करी के लिए बिहार ले जाया जा रहा है सूचना पर कोतवाली निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने उपनिरीक्षक चक्रपाणि मिश्रा एवं सिपाही भोला यादव, शिवधन यादव कांता प्रसाद ,मुसाफिर आदि कांस्टेबलों के साथ पेट्रोल पंप के आसपास निगरानी करने लगे। थोड़ी ही देर में एक ट्रक आता दिखाई दिया। जिस पर उन्होंने रुकने की इसारा किया तो ड्राइबर द्वारा यह कहा गया कि इसमें किसी आदमी का पलंग, तोशक, सोफा सेट, टेबल,कुर्सी मेज एवं पशुओ के खिलाने के लिए बोरे में भूसा आदि रोजमर्रा का सामान है। लेकिन तेज तरार पुलिस द्वारा चढ़कर समान हटाकर देखा गया तो सामानों के बीच में 500 पेटी अवैध दारू रखा गया था ।पुलिस ने तत्काल ट्रक को अपने कब्जे में लेते हुए कोतवाली ले आयी एवं ट्रक चालक हरविंदर पुत्र भूपेंद्र निवासी पंजाब, मोहाली को गिरफ्तार कर लिया। कड़ाई से पूछताछ पर ड्राइवर ने बताया कि जयप्रकाश यादव तथा मुलायम यादव बाबतपुर खेजूरी जिला बलिया निवासी हैं जो ट्रक में शराब लादकर हमको दिशा निर्देश दे रहे थे।
इस बाबत कोतवाली निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि 24000 सीसी एवं 500 पेटी अवैध दारू की कीमत लगभग 36 लाख एवं 15 लाख की डीसीएम ट्रक है, जो कूल लगभग 50 लाख की कीमत की बताई जा रही है। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर हरविंदर तथा फरार जयप्रकाश यादव एवं मुलायम यादव को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।

