बलिया: क्षेत्राधिकारी बाँसडीह ने दिया जनता को "धन्यवाद" - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया: क्षेत्राधिकारी बाँसडीह ने दिया जनता को "धन्यवाद"



    बाँसडीह।कोतवाली परिषर में गुरूवार की शाम क्षेत्राधिकारी बाँसडीह अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में सभी समुदाय व वर्ग के संभ्रांत नागरिकों की बैठक आयोजित की गई । बैठक के दौरान अयोध्या मामले में ऐतिहासिक फैसले आने के बाद सर्व सहमति से वर्गों के लोगों द्वारा स्वागत किये जाने तथा शान्ति कायम करने में सहयोग के लिए सबके प्रति आभार प्रगट किया गया । सी ओ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि निर्णय आने के दूसरे दिन बाँसडीह तहसील क्षेत्र में वाराफात के जुलुस के दौरान जो सदभाव कायम रहा वह आगे भी बरकरार रहना चाहिए । पुलिस को समय समय पर उन्होंने  सबसे सहयोग करते रहने की अपील की । इस अवसर पर कोतवाल राजेश कुमार सिंह,अजय यादव,पूर्व चेयरमैन संजय कुमार सिंह, हरेकृष्ण वर्मा इत्यादि नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।