बलिया : दिल दहलाने वाले हादसे में पिता पुत्र की मौत ,बुझ गया घर का का एकलौता चिराग - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया : दिल दहलाने वाले हादसे में पिता पुत्र की मौत ,बुझ गया घर का का एकलौता चिराग

    बाँसडीह। बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव के समीप दिल दहलाने वाले हादसे में बस की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
    बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के बकवा निवासी गौरव सिंह 40 व उनके पुत्र आदर्श कुमार सिंह 18 पिता- पुत्र दोनो लोग एक बाइक पर सवार होकर बलिया से बकवा अपने गांव जा रहे थे इस बीच शंकरपुर गांव के समीप बस से टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार पिता-पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिलाचिकित्सालय भेज दिया।

    जानकारी के अनुसार  पांच महीने पहले ही सेना से रिटायर्ड होकर आये गौरव सिंह पुत्र स्व0 अजीत सिंह अपने 67 वर्षीय वृद्ध माता नीलम देवी ,पत्नी सीमा देवी पुत्र आदर्श कुमार सिंह एवं चार वर्षीय पुत्री रूही के साथ बलिया महिला जिलाचिकित्सालय के पास  रहते थे। रविवार की सुबह 9 बजे के आसपास वह अपने पैतृक निवास स्थान कोतवाली बाँसडीह क्षेत्र के बंकवा में छठी माता का प्रसाद देने के लिए बंकवा जा रहे थे ।अभी वह शहर से शंकरपुर ही आये थे कि अचानक बस से टक्कर हो गयी।बाइक सवार गौरव सिंह एवं उनका एकलौता पुत्र आदर्श कुमार सिंह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी ।परिवारजानो में उनकी वृद्ध माँ एवं उनकी पत्नी का  रोते रोते बुरा हाल है।