बलिया:दर्जनों गांवों में हुई शांति समिति की बैठक,सोशल मीडिया,सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालो पर पुलिस की पैनी नज़र - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया:दर्जनों गांवों में हुई शांति समिति की बैठक,सोशल मीडिया,सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालो पर पुलिस की पैनी नज़र

    फ़ोटो-बाँसडीह पुलिस चौकी में शांति समिति की बैठक करते कोतवाल

    बाँसडीह। कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने अयोध्या मामले पर फैसला आने के पहले ही सुरक्षा की दृष्टि से रविवार को सककरपुरा,सुल्तानपुर, पर्वतपुर, छोटकी सेरिया, मिश्रवालिया सहित एक दर्जन गांवों में शांति समिति की मीटिंग कर लोगो को जागरूक किया। वही बाँसडीह पुलिस चौकी प्रांगड़ में नगर पंचायत बाँसडीह के सभी व्यापारी,स्थानीय नेतागण,सभासद,अध्यापक, संगठनों से जुड़े लोगो सहित नगर के सभी प्रबुद्ध जानो की पीस कमेटी की बैठक का आयोजन कोतवाल राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया।
                           फ़ोटो- ग्राम सुल्तानपुर में मीटिंग

    निकट भविष्य में आने वाले अयोध्या मामले के फैसले को दृष्टिगत रखते हुए गोष्ठी में सभी नगरवासियो  को बाँसडीह कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने स्पस्ट रूप से  बताया  कि आप अपने अपने क्षेत्र में सभी संप्रदाय के लोगों को यह बात अच्छी तरह से बताया और समझाया जाए कि सुप्रीम कोर्ट का अंतिम निर्णय आने वाला है ।निर्णय किसी के पक्ष में भी आ सकता है।सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार के अभद्र,अमर्यादित, देश विरोधी,धर्म विरोधी कमेंट ,फ़ोटो पोस्ट,शेयर करने से बचे।निर्णय आने पर किसी पक्ष द्वारा किसके पक्ष में आया हो अति उत्साहित होकर कोई ऐसा कार्य न किया जाए जिससे दूसरे पक्ष के लोगों को उससे दुख और क्षोभ व्याप्त हो और ना ही जो पक्ष मुकदमा हार गया उसे विरोध करने की आवश्यकता है। जो भी निर्णय होगा उसे हम सभी को  मानना पड़ेगा। उसमें कोई फेरबदल नहीं हो सकता है। इसलिए उस निर्णय को लेकर के किसी भी प्रकार का कहीं पर कोई विवाद या आपस में  मनमुटाव नहीं होना चाहिए और क्षेत्र में ऐसे संभावित लोग जो सोशल मीडिया,या अन्य माध्यमो से  सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ सकते हैं उनकी सूची तैयार की कर नजर रखी जा रही है।शांति समिति की बैठक में व्यापारी नेता विजय कुमार गुल्लर,द्वारिका प्रसाद सिन्हा महिला महाविद्यालय के प्रबंधक अभिषेक सिन्हा(रॉबिन),सुजीत सिंह परिहार,पूर्व चेयरमैन संजय कुमार सिंह, प्रतुल ओझा,डॉ डी0के0 शुक्ला,मैनुद्दीन अहमद,अहमद अली,हाफी शकील अंसारी,हरेकृष्ण वर्मा,पवन तिवारी, मस्जिद सदर अध्यक्ष एखलाख खा, हाजी फरजान,डॉ मकसूद,पिंटू खान,आदम अली,नई मस्जिद अध्यक्ष हाजी हमीदुल्लाह अंसारी सहित नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

    बाँसडीह कोतवाली के चौकीदारों की हुई बैठक

    बाँसडीह।बांसडीह कोतवाली परिसर में रविवार  को थाना क्षेत्र के समस्त चौकीदारों की गोष्ठी वही कोतवाली बाँसडीह के चौकीदारों को निकट भविष्य में आने वाले अयोध्या मामले के फैसले को दृष्टिगत रखते हुए अपने अपने क्षेत्र में पड़ने वाले सभी मंदिर उनके पुजारी प्रबंधक व वहां पर सक्रिय भूमिका निभाने वाले लोगों का नाम पता मोबाइल नंबर तथा क्षेत्र में पड़ने वाले मस्जिदों मदरसों के मौलवी मूतवल्ली और सक्रिय भूमिका निभाने वाले लोगों के बारे में नाम पता मोबाइल नंबर आदि उपलब्ध कराए जाने के संबंध में बताया गया। तथा  उनके बारे में भी सूचना एकत्रित करके उनका नाम पता उम्र मोबाइल नंबर उपलब्ध कराएंगे ।सभी चौकीदारों को अलग से सूचना एकत्र करने के लिए प्रोफार्मा बनवाकर प्रोफार्मा की एक-एक कॉपी वितरित कराई गई।