बलिया:एसडीएम व तहसीलदार ने सीज किया कम्पाईन - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया:एसडीएम व तहसीलदार ने सीज किया कम्पाईन

    बांसडीह।क्षेत्र में धान काट रही एक कम्पाईन मशीन को एक्स्ट्रा रिपर नही लगाने के कारण एसडीएम दुषयंत कुमार मौर्या व तहसीलदार गुलाब चन्द्रा ने सीज कर दिया। बांसडीह कोतवाली पुलिस ने मशीन को अपने कब्जा में ले लिया हैं।
    देवडीह गांव के पास एक खेत में कम्पाईन मशीन धान काट रही थी।तहसीलदार के क्षेत्र भ्रमण के दौरान
     तहसीलदार गुलाब चन्द्रा ने बताया कि  मशीन शासन द्वारा दिये गए निर्देश के अनरूप मानक पूरा नहीं था तथा मौक़े पर कागजात आदि भी दिखा नहीं सके। पुलिस ने कम्पाईन को सीज कर दिया हैं।