बलिया:तहसीलदार बाँसडीह के चेतवानी का हुआ असर, दबंगो ने सीनियर सिटीजन महिला की भूमि पर से हटाया अवैध कब्जा - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया:तहसीलदार बाँसडीह के चेतवानी का हुआ असर, दबंगो ने सीनियर सिटीजन महिला की भूमि पर से हटाया अवैध कब्जा



    बाँसडीह।  अवैध तरीके से बरिष्ठ नागरिक की भूमि पर कब्जा करने वालो के खिलाफ तहसीलदार गुलाबचंद्रा के सख्त रुख को अपनाते ही दबंगो ने कार्यवाही के डर से वरिष्ठ नागरिक महिला की भूमि पर अवैध कब्जा  हटाया । वही कब्जा करने वाले उमाशंकर तिवारी ने तहसीलदार बांसडीह को शपथ पत्र देकर कहा है कि जब तक पक्की पैमाइश नही होती है तब तक के लिये मैं 4 कट्ठा जमीन अपनी जोत से छोड़ रहा हूँ ।

    तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा हुसेनाबाद की 80 वर्षीय वृद्ध प्रेमलता देवी पत्नी नरेन्द्र लाल ने बांसडीह उपजिलाधिकारी दुष्यंत मौर्या से मिलकर बताया की लगभग 2 वर्षों से गांव के ही दबंगो द्वारा जबरजस्ती बिना पथल नसब कराएं भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर जमीन को जबरन अपने खेत में मिलाकर जोत बो रहे है। उपजिलाधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार बाँसडीह ने मौके पर पाया कि 80 वर्षीय वृद्ध महिला का खेत बगल के काश्तकार उमाशंकर तिवारी ,प्रदीप तिवारी,हरिशंकर तिवारी, काली शंकर तिवारी ने बिना कानूनी प्रक्रिया के ही महिला का खेत अपने खेत में मिला कर अवैध रूप से कब्जा किया गया है।इस पर तहसीलदार ने दबंगो को सख्त लहजे में चेताते हुए शुक्रवार तक कि समय सीमा देते हुए कहा था कि विपक्षी गण उक्त महिला के खेत से अवैध कब्जा  नहीं हटाते हैं तो सीनियर सिटीजन की भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों पर भू-माफिया एक्ट,गुंडा एक्ट सहित अन्य धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।कार्यवाही के डर से शुक्रवार को विपक्षी गण ने पैमाइश होने तक 4 कट्ठा जमीन  छोड़ दिया है। वही विपक्षीगण ने उक्त महिला की भूमि को अपना बताया है।
     तहसीलदार बाँसडीह ने बताया कि नियमानुसार विपक्षीगण को पहले पत्थल नसब की कार्यवाही न्यायालय उपजिलाधिकारी से करानी चाहिए।
    जब यह सुनिश्चित हो जाये कि जो पहले की दो खेत की सीमा है वह गलत है ,उसके बाद विपक्षी को वरिष्ठ नागरिक महिला का खेत अपने मे मिलना चाहिये।उक्त लोगो द्वारा बलपूर्वक वृद्ध महिला का 4 katha भूमि अपने मे बिना किसी न्यायालय के आदेश के ही मिला लिया ।

    ऐसे लोग जो वरिष्ठ नागरिकों, विकलांग एवं कमजोर लोगो को दबा कर उनकी भूमि कब्जा किये हैं उनकी अब खैर नही ।घोषित होंगे भू-माफिया,दर्ज होगी FIR-गुलाब चंद्रा(तहसीलदार बाँसडीह)