बलिया: ट्रैक्टर ट्राली -मोटरसाइकिल की भिड़ंत में तीन युवकों की दर्दनाक मौत
बलिया: सिकन्दरपुर नगरा मार्ग पर स्थित सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के सुभद्रा इंटर कॉलेज के समीप ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी। प्रभारी निरीक्षक बालमुकुंद मिश्रा ने तीनों शव को कब्जे में ले लिया।
अपाचे लाल रंग की बाइक पर तीन युवक सिकन्दरपुर से नगरा के तरफ जा रहे थे। अभी वह सुभद्रा इंटर कॉलेज के समीप पहुंचे ही थे, तभी सामने से ट्रैक्टर रूपी यमराज ने इनकी बाइक में टकरा गये। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। इस बीच, ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला।पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान राजेंद्र चौहान (30) पुत्र वृदा चौहान व देवेन्द्र चौहान (30) पुत्र तारकेश्वर चौहान (निवासी महादनपुर थाना सहतवार) तथा मंतोष कुमार चौहान (23) पुत्र नंदू चौहान (निवासी काजीपुर थाना सिकन्दरपुर) के रूप में की गई।
