मुम्बई: मशहूर गायिका लता मंगेशकर की मौत की झूठी खबर,न फैलाये अफवाह,स्वास्थ्य होने के लिए करे प्रार्थना - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    मुम्बई: मशहूर गायिका लता मंगेशकर की मौत की झूठी खबर,न फैलाये अफवाह,स्वास्थ्य होने के लिए करे प्रार्थना

    मुम्बई। मशहूर गायिका लता मंगेशकर की मौत की झूठी खबर कुछ सोशल मीडिया पर चल रही हैं जबकि लता मंगेशकर जी से  जुड़ी हुई टीम का कहना है कि उनकी हालत अभी स्थिर है और उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है। इसलिए अफवाहों पर ध्यान न दें और ना ही अफवाह फैलाईये। हां  अगर कुछ करना है तो इनके जल्द स्वस्थ होने के लिये ईश्वर से प्रार्थना कीजिये ।
    टीम ने उनके ट्विटर हैंडल से उनके स्थिति स्थिर होने एवं प्रार्थना करने के लिए जानकारी दी।
    साभार- ट्विटर