बलिया :कोटेदारो ने खाद्य एवं रसद विभाग के इस पूर्ति निरीक्षक के ऊपर लगाया अवैध रूप से धन वसूली का आरोप
बाँसडीह।जिला कोटेदार संघ के अध्यक्ष आनन्द प्रकाश सिंह ने पूर्ति निरीक्षक बाँसडीह सूर्यनाथ पुष्कर पर भ्रष्ट्राचार का कड़ा आरोप लगते हुए अपना ज्ञापन नेता प्रतिपक्ष को दिया।इसके बाद तत्काल नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने धरना प्रर्दशन के दौरान कार्यकर्ताओ के चल रहे धरना भाषण के बीच अचानक माईक ले लिया तथा तहसील के पूर्ति निरीक्षक पर भ्रष्ष्ट्राचार का कड़ा आरोप लगाते हुए उन्होने कहा कि पूर्ति निरीक्षक राशन कार्ड में धन उगाही कर नाम काटने व जोड़ने का खेल करने के साथ ही कोटेदारो से 50 रूपया कुंतल की वसूली करते हैं। रामगोविन्द ने जनपद के डीएम व अन्य प्रशासनिक अधिकारियो को तत्काल पूर्ति निरीक्षक को पद से हटाने तथा एैसे अधिकारी को भविष्य में किसी भी पद पर जिले में कहीं भी नहीं रखने की चेतावनी दी। उन्होने कहा कि यह मेरे विधानसभा की मुख्य समस्या हैं यदि समस्या पर अधिकारी ध्यान नहीं देगें तो मामले को मैं विधानसभा में उठाउगां।
