बलिया:युवक ने किया आत्महत्या,पत्नी रो रो के बेहाल - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया:युवक ने किया आत्महत्या,पत्नी रो रो के बेहाल

     बलिया।सहतवार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा त्रिकालपुर मे मंगलवार की रात्रि एक 29 वर्षिय युवक ने पंखे से लटककर फाँसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया। मौके पर पहुँची  पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिलाचिकित्सालय भेज दिया।
    प्राप्त जानकारी के अनुसार त्रिकालपुर निवासी ज्ञानप्रकाश सिह उर्फ जैकी 29 वर्ष  पुत्र राजकुमार सिह मंगलवार की रात्रि खाना खाकर अपने कमरे मे सोने चला गया ।अगले दिन सुबह 8 बजे तक नही उठा तो अगल बगल के उसके दोस्त उसे जगाने गये। दरवाजा खटखटाये तो देखा कि दरवाजा खुला है। अन्दर जाकर देखे तो ज्ञानप्रकाश पंखे से लटका हुआ था। यह स्थिति देख सन्न रह  गये,और चिल्लाने लगे ।हल्ला सुनकर आस पास के लोग जुट गये । आनन फ़ानन में सहतवार पुलिस को सूचना दी गयी। घटना की सूचना मिलते ही सहतवार थाने के एस आई ओमप्रकाश पाण्डेय  अपने दलबल के साथ मौके पर पहुँचकर युवक की शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिलाचिकित्सालय भेज दिया।
     मृतक की शादी सन 2017 में हल्दी थाना क्षेत्र के महुआ निवासी जितेंद्र सिंह की लड़की चांदनी सिंह से हिंदू रीति रिवाज के साथ धूमधाम से मनाई गई थी मृतक का एक पुत्र जो लगभग 1 वर्ष का है   घटना के एक दिन पहले युवक की माँ बलिया गयी हुयी थी और पत्नी मायके मे थी। पिताजी फौज से रिटायर्ड होकर बाहर कही नौकरी करते है। युवक की  एक वर्ष का एक लड़का है । बुधवार को घटना की जब माँ और युवक की पत्नी को जानकारी हुयी तो रोते बिलखते सब लोग घर पहुँचे। सभी का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। युवक ने फाँसी क्यो लगायी किसी को ज्ञात नही हो सका। यही नहीं मृतक सहतवार कस्बे में एक प्राइवेट स्कूल का अध्यापक भी था