बलिया:न्याय के लिए युवती ने दिया तहसील में धरना,SDM ने दिलाया न्याय का भरोसा - Ballia Breaking
  • Ballia Breaking

    बलिया:न्याय के लिए युवती ने दिया तहसील में धरना,SDM ने दिलाया न्याय का भरोसा

    फ़ोटो- तहसील परिषर में धरने पर बैठी युवती.
    बांसडीह । न्याय के लिए बाँसडीह तहसील स्थित उपजिलाधिकारी कोर्ट में आयी महिला फरियादी को न्याय न मिलने से वह बांसडीह तहसील मुख्यालय परिषर में ही धरने पर बैठ गई।इससे वहां हड़कंप मच गया।
    बताया जाता है कि क्षेत्र के असना गांव की परवेज प्रवीन पुत्री शेरे अली अपने  एक मुकदमे के सिलसिले में एसडीएम न्यायालय में आई थी।लेकिन उपजिलाधिकारी के अपर आयुक्त आजमगढ़ तहसील मुख्यालय पर समीक्षा बैठक में रहने के कारण मुकदमे में तारीख पड़ने पर नाराज उक्त युवती ने तहसील परिषर में हीं धरने पर बैठ कर उपजिलाधिकारी कार्यालय के सामने बैठ कर ‘न्याय चाहिए’, ‘न्याय चाहिए’ के नारे लगाने लगी। इस बीच पुलिस को सूचना दे दी गयी।
             फ़ोटो- युवती को समझाते पुलिस प्रशासन के लोग.

    मौके पर पहुचे पुलिस प्रशासन के पहुचने पर महिला से वार्ता कर बताया कि समीक्षा बैठक समाप्त होने के बाद उपजिलाधिकारी से मिलवाने की वार्ता कर शान्त करने का प्रयास किया गया। इस पर महिला शांत होकर प्रशासन के साथ कोतवाली आयी। समीक्षा बैठक समाप्त होने के बाद बाँसडीह पुलिस चौकी प्रभारी कालीशंकर तिवारी ने सार्थक पहल करते हुए महिला को उपजिलाधिकारी दुष्यन्त मौर्य से मिलवाया।एसडीएम दुष्यंत कुमार मौर्या ने महिला को आश्वासन देते हुए कहा कि परेशान होने की जरूरत नही है आप को न्याय निश्चित मिलेगा।इसके बाद पीड़िता शांत हुई।

    ज्ञात हो कि इससे पूर्व उपजिलाधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग ने इसकी मुकदमे की फाइल को देख कर बहस सुनी थी फैसला होने ही वाला था कि इस बीच उनका स्थानान्तरण हो गया।युवती मुकदमे का फैसला चाह रही थी।